विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2018

इस भारतीय ने तोड़ा विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बनीं नई 'Run Machine'

Women's World T20 में भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. हरमनप्रीत कौर (HarmanPreet Kaur) और मिताली राज (Mithali Raj) जैसे दिग्गज खिलाड़ी वेस्टइंडीज में झंडे गाड़ रहे हैं.

इस भारतीय ने तोड़ा विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, बनीं नई 'Run Machine'
Women's World T20 में भारत सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. लगातार तीन मुकाबले जीतने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने से सिर्फ दो कदम दूर है. हर कोई भारतीय महिला टीम को बहुत सपोर्ट कर रहा है. भारतीय टीम भी शानदार परफॉर्म कर रही है. हरमनप्रीत कौर (HarmanPreet Kaur) और मिताली राज (Mithali Raj) जैसे दिग्गज खिलाड़ी वेस्टइंडीज में झंडे गाड़ रहे हैं. इसी बीच मिताली राज ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसके आगे विराट कोहली और रोहित शर्मा भी पीछे छूट गए हैं. टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मिताली राज नंबर वन पर आ गई हैं. इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. 

Women's World T20: पाकिस्तान से हारने के बाद फूट-फूटकर रोने लगी ये खिलाड़ी, कह डाली ऐसी बात, देखें VIDEO
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc) on


मिताली राज ने टी20 में अब तक 2283 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा ने 2207 रन जड़े हैं जो दूसरे स्थान पर हैं. वहीं विराट कोहली 2102 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. मिताली राज ने धड़ाधड़ पारी खेलकर बता दिया कि वो भी मर्दों से कम नहीं है. रोहित और विराट कोहली अभी करियर के टॉप पर हैं. इसी बीच मिताली ने टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उनको पीछे छोड़ दिया है और वो टी-20 की नई रन मशीन बन गई हैं. 

राष्ट्रगान के वक्त गिर गई थी बच्ची, खत्म होने के बाद हरमनप्रीत ने किया कुछ ऐसा, आप भी हो जाएंगे खुश, देखें VIDEO
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc) on


वर्ल्ड कप टी-20 के पिछले तीन मुकाबलों में मिताली राज ने दो अर्धशतक जड़े हैं. जो उन्होंने ऐसे समय जड़े जब टीम इंडिया को बड़े स्कोर की जरूरत थी. एक तरफ जहां खिलाड़ी आउट हो रहे थे तो वो चट्टान के समान खड़ी थीं. तीसरे मुकाबले में उनको मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया है. मिताली अब तक दो मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड ले चुकी हैं. वहीं पहली टी-20 में शतक बनाने वाली हरमनप्रीत कौर को अवॉर्ड मिला था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com