विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2014

पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' के लिए मंत्रियों ने थामी झाड़ू

पीएम मोदी के 'स्वच्छ भारत मिशन' के लिए मंत्रियों ने थामी झाड़ू
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद झाड़ू लगाते हुए (पीटीआई फोटो)
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर से देश में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करने वाले हैं, लेकिन उनके मंत्री इस अभियान में पहले से ही जुट गए हैं।

शुक्रवार को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शास्त्री भवन परिसर में झाड़ू लगाई। इससे पहले, गुरुवार को मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के एक स्कूल में जाकर छात्रों और शिक्षकों के साथ मिलकर स्कूल परिसर की सफाई की।

मंत्री ने झाडू और बेलचा की मदद से परिसर की सफाई की और सभी से इस अभियान का हिस्सा बनने की अपील की, ताकि इसे सफल बनाया जा सके।

प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता पर 2 अक्टूबर को एक बुकलेट जारी करने वाले हैं। इसी दिन वह 'स्वच्छ भारत मिशन' लॉन्च करेंगे। इस मिशन का सबसे महत्वपूर्ण कदम स्कूलों में शौचालयों का निर्माण है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का आह्वान किया है कि वे सप्ताह में कम से कम दो घंटे सफाई के लिए दें। मोदी ने कहा कि इस अभियान के प्रति अपने योगदान के तौर पर वह स्वयं झाड़ू लेकर निकलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छता अभियान, नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रसाद, Clean India Mission, Narendra Modi, Smriti Irani, Ravi Shankar Prasad