
फाइल फोटो
बेंगलूरू:
कर्नाटक में सत्तारूढ़, कांग्रेस को उस समय शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जब राज्य के आवास मंत्री एमएच अंबरीश ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की तुलना पार्टी के प्रबल प्रतिद्वंद्वी गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से कर दी।
राज्य में दो लोकसभा सीटों पर दो दिन बाद होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले अंबरीश द्वारा सोमवार को की गई गलत टिप्पणी के चलते कांग्रेस को शर्मसार होना पड़ा।
सिद्धारमैया ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में 100 दिन पूरे कर लिए। सिद्धारमैया ने अंबरीश की टिप्पणी को हल्का करने की कोशिश की और कहा कि वह और मोदी दो ध्रुवों के समान हैं। सिद्धरमैया ने मोदी से अपनी किसी तरह की तुलना किए जाने को खारिज कर दिया।
कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता रह चुके अंबरीश ने बेंगलुरू से 80 किलोमीटर दूर अपने गृह जिले मांड्या में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिद्धारमैया कर्नाटक को विकास की राह पर ले जा रहे हैं और वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समान हैं।
अंबरीश ने इस बात की भी भविष्यवाणी की कि सिद्धारमैया राष्ट्रीय स्तर के नेता बनेंगे। केरल में मांड्या और बेंगलुरू ग्रामीण लोकसभा सीटों के लिए 21 अगस्त को उपचुनाव होने हैं।
ये दोनों ही सीटें जनता दल (सेकुलर) का गढ़ मानी जाती हैं। कांग्रेस ने इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया है।
राज्य में दो लोकसभा सीटों पर दो दिन बाद होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले अंबरीश द्वारा सोमवार को की गई गलत टिप्पणी के चलते कांग्रेस को शर्मसार होना पड़ा।
सिद्धारमैया ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में 100 दिन पूरे कर लिए। सिद्धारमैया ने अंबरीश की टिप्पणी को हल्का करने की कोशिश की और कहा कि वह और मोदी दो ध्रुवों के समान हैं। सिद्धरमैया ने मोदी से अपनी किसी तरह की तुलना किए जाने को खारिज कर दिया।
कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता रह चुके अंबरीश ने बेंगलुरू से 80 किलोमीटर दूर अपने गृह जिले मांड्या में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिद्धारमैया कर्नाटक को विकास की राह पर ले जा रहे हैं और वह गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के समान हैं।
अंबरीश ने इस बात की भी भविष्यवाणी की कि सिद्धारमैया राष्ट्रीय स्तर के नेता बनेंगे। केरल में मांड्या और बेंगलुरू ग्रामीण लोकसभा सीटों के लिए 21 अगस्त को उपचुनाव होने हैं।
ये दोनों ही सीटें जनता दल (सेकुलर) का गढ़ मानी जाती हैं। कांग्रेस ने इन सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमएच अंबरीश, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, गुजरात के मुख्यमंत्री, नरेंद्र मोदी, MH Ambarish, CM Siddharamaiyah, Narendra Modi