
शादी-बारात में डांस करना किसे नहीं अच्छा लगता, दोस्तों और रिश्तेदारों की शादी में तो खुद को रोकना मुश्किल ही होता है. लेकिन खुद की शादी में नाचना!! सबसे पहला ख्याल आता है - 'लोग-क्या-कहेंगे...' दुल्हे का नाचना तो हजम भी हो जाता है लेकिन अगर दुल्हन ऐसा करे तो सबसे पहले उसकी शर्म-हया पर उंगली उठने लगती है. खैर, ज़माना बदल रहा है और इसके साथ ही भारत की दुल्हनें भी. संगीत में तो हमने दुल्हा दुल्हन को नाचते देखा ही है, अब यह वीडियो सामने आया है जिसमें दुल्हन कुछ अलग ही अंदाज़ में एंट्री मार रही है.
फेसबुक पर सागर अरोड़ा ने एक शादी से जुड़े दो वीडियो शेयर किए हैं जिसमें दुल्हन नाचते गाते एंट्री करती है. 30-30 सेकंड के यह दो वीडियो अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन मंडप तक शर्माते-लजाते नहीं नाचते हुए जा रही है और उनका साथ दे रहे हैं उनके दोस्त और सहेलियां. पहले वीडियो में यह दुल्हन कंगना रनौत की क्वीन फिल्म के गीत पर नाच रही है, वहीं दूसरा नंबर है काला चश्मा. वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
फेसबुक पर सागर अरोड़ा ने एक शादी से जुड़े दो वीडियो शेयर किए हैं जिसमें दुल्हन नाचते गाते एंट्री करती है. 30-30 सेकंड के यह दो वीडियो अभी तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखे जा चुके हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन मंडप तक शर्माते-लजाते नहीं नाचते हुए जा रही है और उनका साथ दे रहे हैं उनके दोस्त और सहेलियां. पहले वीडियो में यह दुल्हन कंगना रनौत की क्वीन फिल्म के गीत पर नाच रही है, वहीं दूसरा नंबर है काला चश्मा. वीडियो को अभी तक 1 लाख से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं