एक करोड़पति ने अपनी लेम्बोर्गिनी (Lamborghini) कार से उतरता है. फेसबुक लाइव वीडियो (Facebook Live Video) शुरू करता है. कुछ सेकेंड पर इंट्रोडक्शन देकर छत से लाखों रुपये उड़ा देता है. ये वाकया हॉन्ग कॉन्ग शहर का है. जहां 24 साल का लड़का वॉन्ग चिंग-किट अपनी बड़ी स्पोर्ट्स कार (Lamborghini) से हाथ में बहुत सारे बिल्स लेकर उतरता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉन्ग ने अपना पैसा क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन में लगा दिया है.
नहीं देखा होगा ऐसा शादी का कार्ड, पत्नी को बताया परमाणु तो मंडप को प्रयोगशाला, शशि थरूर हुए फिदा
आसमान से उड़ते हुए नोटों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. उड़ते हुए इन नोटों को नीचे खड़े दर्जनों लोग बटोरने की कोशिश में लगे हुए हैं.
आप भी देखें ये वीडियो...
डेली मेल वेबसाइट के मुताबिक वॉन्ग ने करीब हॉन्ग कॉन्ग की करेंगी के मुताबिक 2,00,000 डॉलर (लगभग 18 लाख रुपये) उड़ा दिए, जिसके बाद इसे गिरफ्तार किया. लेकिन वॉन्ग ने अपनी गिरफ्तारी को अपने फेसबुक पेज पर लाइव दिखाया.
राजस्थान की प्रिया शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड, बनीं भारत की 7वीं महिला फाइटर पायलट
इस वीडियो के साथ एक तस्वीर भी शेयर कि गई जिसमें नोटों को नीचे गिरते हुए दिखाया गया. वहीं, वॉन्ग का कहना है कि वो अमीरों को लूट कर गरीबों की मदद करना चाहता है.
बता दें, मिस्टर वॉन्ग की उस एरिया में इमेज एक स्कैमर की है और ये नोटों को उड़ाने की हरकत सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं