
उल्का पिंड की फाइल तस्वीर
लंदन:
ब्रिटेन के कई हिस्सों में शनिवार को उल्का पिंडों की बरसात हुई. बीबीसी के मुताबिक, ब्रिटेन में शनिवार रात को इस तरह का अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस खगोलीय घटना को दुनिया के अन्य हिस्सों में भी देखा गया है. इस अद्भुत नजारे को देखने वालों ने सोशल मीडिया पर इसका अनुभव साझा किया.
ये भी पढ़ें: मिसाइल हमले पर धरती करती है इसका प्रतिरोध
उल्कापात का यह अद्भुत नजारा हर साल जुलाई और अगस्त में देखने को मिलता है.
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पॉल कॉलिंगवुड भी इस अद्भुत नजारे के गवाह बने. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह उल्कापात शानदार रहा.
वीडियो: धरती के करीब से गुजरेगा एस्टेरॉयड
लेखक रॉबर्ट मैक्फारलेन ने कहा, "मैंने इस तरह का अद्भुत नजारा पहले कभी नहीं देखा."
ये भी पढ़ें: मिसाइल हमले पर धरती करती है इसका प्रतिरोध
उल्कापात का यह अद्भुत नजारा हर साल जुलाई और अगस्त में देखने को मिलता है.
When you're watching a meteor shower over match of the day and the golf then you know it's impressive! ⭐️
— Paul Collingwood (@Colly622) August 12, 2017
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर पॉल कॉलिंगवुड भी इस अद्भुत नजारे के गवाह बने. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह उल्कापात शानदार रहा.
वीडियो: धरती के करीब से गुजरेगा एस्टेरॉयड
लेखक रॉबर्ट मैक्फारलेन ने कहा, "मैंने इस तरह का अद्भुत नजारा पहले कभी नहीं देखा."