विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2024

भारत की आखिरी सड़क की अद्भुत सुंदरता देख मंत्रमुग्ध हो उठे लोग, एरियल Video देख शिवलिंग से करने लगे तुलना

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “लुभावनी सुंदरता को देखो! तमिलनाडु के धनुषकोडी में भारत की आखिरी सड़क के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य को अपनी आँखों से देखें.”

भारत की आखिरी सड़क की अद्भुत सुंदरता देख मंत्रमुग्ध हो उठे लोग, एरियल Video देख शिवलिंग से करने लगे तुलना
भारत की आखिरी सड़क की अद्भुत सुंदरता देख मंत्रमुग्ध हो उठे लोग

तमिलनाडु (Tamil Nadu) के धनुषकोडी (Dhanushkodi) में "भारत की आखिरी सड़क" (India's last road) की मंत्रमुग्ध कर देने वाली सुंदरता को कैद करने वाला एक एरियल वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 6 फरवरी को भारत सरकार (Government of India) के आधिकारिक एक्स पेज द्वारा शेयर किया गया, थिरुमाला संचारी द्वारा कैप्चर किया गया वीडियो दक्षिणी भारत की आखिरी सड़क, अरिचल मुनाई की प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाता है. धनुषकोडी तमिलनाडु में पंबन द्वीप के दक्षिण-पूर्वी सिरे पर एक निर्जन शहर है.

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “लुभावनी सुंदरता को देखो! तमिलनाडु के धनुषकोडी में भारत की आखिरी सड़क के मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य को अपनी आँखों से देखें.”

देखें Video:

जैसे ही वीडियो को हजारों लाइक्स मिले, सोशल मीडिया यूजर्स वास्तव में भारत की सबसे दक्षिणी सड़क की अलौकिक सुंदरता को देखकर प्रभावित हुए. एक अन्य यूजर ने कहा, "खूबसूरत और यादगार." दूसरे ने कमेंट किया, "अतुल्य भारत." कई यूजर्स ने इस स्थान पर जाने के अपने अनुभव शेयर करते हुए तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

अयोध्या में राम मंदिर के भव्य उद्घाटन से पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 जनवरी को अरिचल मुनाई का दौरा किया था. उन्होंने उस स्थान पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां के लिए माना जाता है कि भगवान राम ने लंका तक पहुंचने के लिए एक पुल का निर्माण किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'नर्क का द्वार' सिर्फ 30 साल में हुआ तीन गुना बड़ा, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, पूरी पृथ्वी के लिए बताया खतरनाक
भारत की आखिरी सड़क की अद्भुत सुंदरता देख मंत्रमुग्ध हो उठे लोग, एरियल Video देख शिवलिंग से करने लगे तुलना
साइकिल चलानी भी नहीं आती थी... इस महिला कैब ड्राइवर की कहानी सुन भर आएंगी आंखें, लोगों को मिल रही प्रेरणा
Next Article
साइकिल चलानी भी नहीं आती थी... इस महिला कैब ड्राइवर की कहानी सुन भर आएंगी आंखें, लोगों को मिल रही प्रेरणा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com