लंदन:
गए दिन जब मर्द घर बसाने की फिक्र से कोसों दूर भागते थे और जल्द घर बसाने की चिंता में महिला घुली जाती थीं। एक नए अध्ययन का दावा है कि अब तो पुरुष ही संतान उत्पत्ति को आतुर दिख रहे हैं। द टाइम्स के मुताबिक, अमेरिका में अध्ययन को अंजाम देने वाली टीम के अगुवा वैज्ञानिक हेलेन फिशर ने कहा, मर्द अब वैसे होते जा रहे हैं जैसा हमनें पीढ़ियों तक महिलाओं को देखा। वे संतान के इच्छुक होते जा रहे हैं और जल्द से जल्द घर बसाना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा, अध्ययन को जटिल बनाने वाली चीजें जिंदगी और संबंधों को लेकर महिलाओं का बदलता रूख है। महिलाओं ने काम कर के आत्म विश्वास, आत्म योग्यता, धन औरा अनुभव कमाया और अब वे उन चीजों की इच्छा कर रही हैं जिसे मर्द ज्यादा तवज्जों नहीं देते। डेटिंग वाली एक वेबसाइट के लिए हुए सर्वे में अमेरिका के 5,199 तन्हा मर्दों और महिलाओं से रायशुमारी की गई। सर्वे में पाया गया कि अकेले रह रहे 21 से 34 साल के 51 फीसदी मर्दो ने बच्चों की चाह की जबकि इसी श्रेणी में केवल 46 फीसदी महिलाओं की इच्छा बच्चों की थी। अधिक उम्र वाले मर्द भी संतान के इच्छुक दिखे। 35 से 44 साल की उम्र वाले 27 प्रतिशत मर्द संतान के लिये लालायित थे तो महिलाओं में इस उम्र में यह इच्छा केवल 16 फीसदी में पाई गई।