विज्ञापन
This Article is From May 12, 2011

86 पत्नियां, 133 बच्चे और अभी भी फिसल जाता है दिल

वाशिंगटन: 107 बार विवाह करने और 185 बच्चों का पिता होने के बावजूद 87 वर्षीय बेल्लो मसाबा आज भी विवाह का प्रस्ताव मिलने पर न कहने को राजी नहीं हैं। लॉस एंजिलिस टाइम्स के अनुसार, नाईजीरियाई ओझा का 200 सदस्यों का परिवार एक ही छत के नीचे रहता है। विवाह के लिए प्रस्ताव करने वाली किसी भी युवती को वह न नहीं कह पाते। मसाबा की फिलहाल 86 पत्नियां हैं जिसमें सबसे कम आयु की पत्नी महज 19 बरस की हैं जबकि उम्र के लिहाज से सबसे अधिक आयु की पत्नी 64 बरस की हैं। इनमें से नौ पत्नियों की मौत हो चुकी है जबकि वह नाफरमानी के चलते 12 अन्य को तलाक दे चुके हैं। इसके अलावा, उनके 185 बच्चों में से 133 जीवित हैं। इनमें सबसे कम की आयु मात्र एक माह है। मसाबा समृद्ध हैं क्योंकि इलाज करवाने के नाम पर आने वाले लोग उन्हें अच्छी खासी रकम देते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मसाबा, शादी, संख्या, ज्यादा, Masaba, Marriages, Most
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com