आपने कभी न कभी तो सोचा ही होगा कि फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) का ऑफिस आखिर लगता कैसा होगा। वह कहां बैठकर काम करते होंगे और कैसे करते होंगे। कैलिफॉर्निया के मेन्लो पार्क में फेसबुक का हेडक्वॉर्टर है। हाल ही में पहली बार ऐसा हुआ कि जकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया जहां उन्होंने अपने पूरे साम्राज्य को दिखाता हुआ एक वीडियो पोस्ट किया है।
इस 'LIVE' वीडियो में खुद मार्क जकरबर्ग अपने हेडक्वॉर्टर से रूबरू करवाते हुए देखे जा सकते हैं। आप खुद ही देखें कि फेसबुक का पूरा ऑफिस कितना लोकतांत्रिक फील देता है! वीडियो में जकरबर्ग कहते हैं - एक चौड़े ओपन फ्लोरप्लान की वजह से लोग एक दूसरे के काफी नजदीकी काम करते हैं। इससे लोग आपस में अच्छे से शेयरिंग और कम्युनिकेशन कर सकते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। इससे एक दूसरे के साथ सहयोग भी अच्छे से हो जाता है जोकि हमारे कामकाज के लिए बेहद जरूरी है।
वैसे जब जकरबर्ग कहते हैं कि 'लोग एक दूसरे के काफी नजदीकी काम करते हैं', तो यह बात खुद उन पर भी लागू होती है। वह जिस जगह पर बैठते हैं वह कोई महंगे फर्नीचर वाला फैंसी या तामझाम वाला कोई बड़ा सा केबिन नहीं है। बल्कि, इसी ओपन स्पेस में एक डेस्क है, जैसा कि बाकी लोगों को मिला हुआ है।
देखिए, जकरबर्ग के डेस्क पर ये 10 चीजें मिलेंगी:
1. उनके द्वारा पढ़ी जाने वाली किताबों का ढेर
2. फेसबुक का नया लोगो वाला लकड़ी का एक पट्टा, जो उन्हें कुछ लोगों ने खुद डिजाइन करके गिफ्ट किया था
3. सैटलाइट का मॉडल, जिस पर कंपनी काम कर रही है
4. उनकी लेजर कम्युनिकेशन टीम द्वारा लिखी गई किताब
5. स्प्रे पेंट से बनाई गई एक कलाकारी जिस पर लिखा है 'Zuckerberg'
6. साफ सुथरी फोल्ड करके रखी गई फेसबुक की टीशर्ट
7. फेसबुक का नीले रंग का स्टफ टॉय
8. एपल की मैकबुक
9. एक वायरलैस स्पीकर
10. एक सफेद और संतरी एरोसोल की बॉटल
यह वीडियो देखिए जरा, और यदि कुछ और चीजें आपको उनके डेस्क पर मिलें तो कमेंट के जरिए हमें भी बताएं।
इस 'LIVE' वीडियो में खुद मार्क जकरबर्ग अपने हेडक्वॉर्टर से रूबरू करवाते हुए देखे जा सकते हैं। आप खुद ही देखें कि फेसबुक का पूरा ऑफिस कितना लोकतांत्रिक फील देता है! वीडियो में जकरबर्ग कहते हैं - एक चौड़े ओपन फ्लोरप्लान की वजह से लोग एक दूसरे के काफी नजदीकी काम करते हैं। इससे लोग आपस में अच्छे से शेयरिंग और कम्युनिकेशन कर सकते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। इससे एक दूसरे के साथ सहयोग भी अच्छे से हो जाता है जोकि हमारे कामकाज के लिए बेहद जरूरी है।
वैसे जब जकरबर्ग कहते हैं कि 'लोग एक दूसरे के काफी नजदीकी काम करते हैं', तो यह बात खुद उन पर भी लागू होती है। वह जिस जगह पर बैठते हैं वह कोई महंगे फर्नीचर वाला फैंसी या तामझाम वाला कोई बड़ा सा केबिन नहीं है। बल्कि, इसी ओपन स्पेस में एक डेस्क है, जैसा कि बाकी लोगों को मिला हुआ है।
देखिए, जकरबर्ग के डेस्क पर ये 10 चीजें मिलेंगी:
1. उनके द्वारा पढ़ी जाने वाली किताबों का ढेर
2. फेसबुक का नया लोगो वाला लकड़ी का एक पट्टा, जो उन्हें कुछ लोगों ने खुद डिजाइन करके गिफ्ट किया था
3. सैटलाइट का मॉडल, जिस पर कंपनी काम कर रही है
4. उनकी लेजर कम्युनिकेशन टीम द्वारा लिखी गई किताब
5. स्प्रे पेंट से बनाई गई एक कलाकारी जिस पर लिखा है 'Zuckerberg'
6. साफ सुथरी फोल्ड करके रखी गई फेसबुक की टीशर्ट
7. फेसबुक का नीले रंग का स्टफ टॉय
8. एपल की मैकबुक
9. एक वायरलैस स्पीकर
10. एक सफेद और संतरी एरोसोल की बॉटल
यह वीडियो देखिए जरा, और यदि कुछ और चीजें आपको उनके डेस्क पर मिलें तो कमेंट के जरिए हमें भी बताएं।
First live video at Facebook HQ
Posted by Mark Zuckerberg on Monday, 14 September 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं