कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर हर तरफ जंग जारी है. लेकिन ऐसे में मानसा से एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची का पहला बर्थडे है और इस बच्ची के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किया. इस वीडियो को आईएस ऑफिसर सुप्रिया साहू ने शेयर किया है. साथ ही उन्होंने लिखा 'हैप्पी बर्थडे टू यू, जैसा कि आप देख रहे हैं इस छोटी सी बच्ची का पहला बर्थडे यादगार बनाने के लिए मानसा पुलिस लॉकडाउन के बीच बच्ची के घर पहुंची. और उन्हें केक देते हुए बच्ची को खास अंदाज में विश किया.
बच्ची के फैमिली वालों ने पुलिस की तारीफ की. लॉकडाउन के दौरान भी अपनी बच्ची के पहले बर्थडे को स्पेशल बनाने में मदद के लिए पुलिस का शुक्रिया अदा किया. इस बीच फैमिली के रिएक्शन को देखते हुए पुलिस का उत्साह बढ़ गया है. पुलिस ने बताया कि जिन बच्चों का पहला बर्थडे लॉकडाउन के दौरान आएगा उन सभी को पुलिस घर पर केक पहुंचाएगी.
Happy Birthday to you ???? Mansa District Police is making the first Birthday of kids memorable for families during the #lockdown by delivering cakes and singing Happy Birthday in style complete with sirens ???? #IndiaFightsCorona #CoronaWarriors pic.twitter.com/6bIn926qpk
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) April 18, 2020
कोरोनावायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे देश में 21 दिनों के लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. और ऐसे में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घर में बंद रहना है. इतना कुछ करने के बाद भी कोरोनावायरस का कहर हर तरफ जारी है.
शनिवार शाम स्वास्थय मंत्रालय द्वारा आंकड़ों के अनुसार भारत में इस खतरनाक वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14792 पहुंच गई है. वहीं मृतकों की संख्या 488 हो गई है. अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक, पिछले 24 घंटों में 957 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 36 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है, जोकि बढ़कर 2015 हो गई. है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ाया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं