![बीच सड़क पर अचानक नाचता दिखा मैनहोल कवर, नजारा देख आंखें मलने लगे लोग, बोले- ये कौन सी ताकत है बीच सड़क पर अचानक नाचता दिखा मैनहोल कवर, नजारा देख आंखें मलने लगे लोग, बोले- ये कौन सी ताकत है](https://c.ndtvimg.com/2023-09/i5p501jo_dancing-manhole-cover_625x300_10_September_23.jpg?downsize=773:435)
क्या आपने कभी मैनहोल कवर (Dancing Manhole Cover) को डांस करते हुए देखा है? इस बात को पढ़ कर आप भी हैरान होंगे कि, भला ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. यह वायरल वीडियो नॉर्वे की राजधानी ओस्लो का बताया जा रहा है, जहां बीच सड़क पर मैनहोल पर लगा कवर यानी ढक्कन डांस करता नजर आ रहा है. यकीन न हो तो देख लें ये वायरल वीडियो.
यहां देखें वीडियो
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में सड़क से एक ट्राम गुजरती हुई नजर आती है. ट्राम बीच सड़क रुक जाती है, क्योंकि उसके आगे सड़क पर एक मैनहोल कवर हवा में नाचता हुआ नजर आता है. बीच सड़क दिख रहा ये नजारा किसी को भी हैरान कर दें और देखने वाले को अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाए. दरअसल, ये मैनहोल कवर तूफान के असर से नाचता दिख रहा है. खराब मौसम और तूफ़ान हंस के कारण ओस्लो में ये मैनहोल इस तरह नाचता दिखा. बता दें कि मैनहोल कवर आमतौर पर कच्चा लोहा, कंक्रीट या इन सामग्रियों के मिश्रण से बनाए जाते हैं, जो अक्सर 113 किलोग्राम (249 पाउंड) से अधिक वजनी हो सकता है.
लोग बोले- नेचर सबसे पावरफुल है
वीडियो पर महज कुछ घंटों में 70 हजार के करीब लाइक्स आए हैं और लोग कमेंट कर इस नजारे पर अचरज जता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस मैनहोल से 175 मील प्रति घंटे से अधिक की हवा आ रही है.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'प्रकृति, अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रही है और हमें इस बात का नमूना दिखा रही है कि हम सभी कितने महत्वहीन हैं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'पहले सोचा कि वे बैकग्राउंड में फ्लेमिंगो हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं