विज्ञापन

25 साल पहले जिस 5 स्टार होटल में गार्ड थे पिता, बेटे ने वहीं कराया डिनर, वायरल तस्वीर पर आनंद महिंद्रा ने भी किया कमेंट  

इस शख्स के पोस्ट पर जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी कमेंट किया है और बेहद शानदार बात लिखी है.

25 साल पहले जिस 5 स्टार होटल में गार्ड थे पिता, बेटे ने वहीं कराया डिनर, वायरल तस्वीर पर आनंद महिंद्रा ने भी किया कमेंट  
जिस होटल में पिता ने किया वॉचमैन का काम, बेटे ने वहीं करवाया डिनर

मां-बाप अपने बच्चे को दिन-रात मेहनत कर उन्हें कामयाब बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. मां घर पर दिनभर काम करती है, तो वहीं पिता बाहर जाकर कमाने के लिए अपनी कमर तोड़ता है, तब जाकर मिडिल क्लास फैमिली के बच्चे जिंदगी में कोई मुकाम हासिल कर पाते हैं. अब दिल्ली के एक शख्स ने बहुत ही मार्मिक स्टोरी सोशल मीडिया पर शेयर की है. यह स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इस कहानी में उस बाप-बेटे की कहानी है, जो हर बेटे को प्रेरित कर सकती है. यह कहानी एक बार को सपना लगेगी, लेकिन इसे हकीकत में बदलने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है, इसे तो वो ही समझ सकता है, जिसने ऐसा किया हो.

बाप-बेटे का गर्व का पल (Man takes parents to dinner at 5 Star Hotel)

दरअसल, आर्यन मिश्रा नाम के एक लड़के ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में वह अपने पेरेंट्स के साथ दिल्ली के फाइव स्टार होटल आईटीसी में डिनर कर रहा है. आर्यन ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है, 'मेरे पिता 1995 से 2000 तक इस नई दिल्ली के आईटीसी में वॉचमैन थे, आज मुझे उन्हें इसी होटल में डिनर कराने का सौभाग्य मिला है'. एक्स पर एक पोस्ट में, मिश्रा, जो खुद को एक शौकिया एस्ट्रोनॉमर बताते हैं, ने आईटीसी में डिनर का आनंद लेते हुए अपने माता-पिता के पास बैठे हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की है. अब आर्यन के पोस्ट पर ना सिर्फ आम लोगों ने बल्कि देश के जाने-माने बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने भी इस पोस्ट को री-शेयर कर कमेंट किया है.
 

लोगों ने लुटाया फैमिली पर खूब प्यार  ( Man at 5 Star Hotel with Parents)

इस पोस्ट पर पहले लोगों का क्या कहना है आइए जानते हैं, एक यूजर ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है, 'मैं नहीं जानता कि आप कौन हैं, लेकिन ऐसी खूबसूरत कहानी पढ़कर और देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया है, आपके और परिवार के लिए बेहद खुश हूं'. दूसरा यूजर लिखता है, यह बहुत ही खूबसूरत पल है, जिसे तुमने संभव कर दिखाया है'. तीसरा यूजर लिखता है, आर्यन पर गर्व है, आपको शुभकामनाएं और प्यार भेज रहा हूं, आपकी इस कहानी ने मेरे अंदर का प्यार जगा दिया है'. चौथा यूजर लिखता है, यह देखकर बहुत अच्छा लगा है, आपके लिए बहुत खुश हूं, भगवान आप सभी को हमेशा के लिए खुश रखे'. अब इस फैमिली के इस खूबसूरत पल को देखने के बाद हर कोई इन पर प्यार लुटा रहा है.

आनंद महिंद्रा ने भी किया कमेंट (Anand Mahindra Comments)
वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने इस पोस्ट को री-शेयर कर लिखा है, 'दुनिया में कई मुसीबतों के बावजूद, जिंदगी फिर भी गुलजार है, यह तस्वीर उसका पक्का सबूत है'.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: