विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2019

शौच करने निकले शख़्स पर बाघ ने किया हमला, तो पालतू कुत्ते ने ऐसे बचाई जान

कुरई वन क्षेत्र में शनिवार सुबह शौच कर जंगल से लौट रहे इस 22 वर्षीय युवक पर बाघ ने हमला कर दिया.

शौच करने निकले शख़्स पर बाघ ने किया हमला, तो पालतू कुत्ते ने ऐसे बचाई जान
प्रतीकात्मक तस्वीर.
सिवनी:

कहते हैं, 'जाको राखे साईयां...मार सके न कोय'. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक कुत्ते के कारण एक युवक की बाघ के हमले में जान बच गयी. हालांकि पीड़ित व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया. दरअसल, जिले के कुरई वन क्षेत्र में शनिवार सुबह शौच कर जंगल से लौट रहे इस 22 वर्षीय युवक पर बाघ ने हमला कर दिया. उस युवक के साथ मौजूद कुत्ते ने बाघ पर भौंकना शुरू कर दिया. कुत्ते के भौंकने के कारण समीप के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए जिसके बाद बाघ जंगल में भाग गया.

बच्ची को पढ़ाई कराता है ये कुत्ता, इधर-उधर भटका ध्यान तो देता है ऐसी सजा...देखें VIDEO

वनमंडल अधिकारी टी एस सुलिया ने बताया कि कुरई वन परिक्षेत्र अंतर्गत परासपानी बीट में शनिवार की सुबह पंचम गजबे शौच के लिए गया था. इस दौरान उसका कुत्ता भी उसके साथ जंगल गया था. उन्होंने बताया कि इसी बीच बाघ ने पंचम पर हमला कर दिया लेकिन कुत्ते के बाघ पर लगातार भौंकने और ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से बाघ जंगल में भाग गया. उन्होंने बताया कि बाघ के हमले में युवक के बायें व दायें हाथ सहित सिर पर गहरे जख्म हुए हैं. (इनपुट- भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com