बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार पोस्ट और जोक्स शेयर कर अपने फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहे हैं. इस बार उन्होंने एक मजेदार तस्वीर शेयर की है. जहां एक शख्स लेडीस पर्स और स्लीपर्स लेकर समुद्र किनारे खड़ा हुआ है. हर्ष गोयनका ने इस पर मजेदार रिएक्शन दिया है.
तस्वीर को देखकर लग रहा है कि वो पत्नी और उनकी दोस्त के साथ घूमने आया है. उसकी पत्नी समुद्र में एन्जॉय कर रही है और वो पत्नी और उनके दोस्तों के सामान की देखभाल कर रहा है. शख्स के गले में तीन लेडीज पर्स और हाथ में कई लेडीज चप्पल नजर आ रही हैं. बता दें, यह काफी पुरानी तस्वीर है, जिसे हर्ष गोयनका ने शेयर किया है.
हर्ष गोयनका ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैंने इस विवाहित व्यक्ति को अपनी पत्नी और उसके दोस्तों के साथ रविवार का आनंद लेते देखा.'
I saw this married man enjoying his Sunday with his wife and her friends pic.twitter.com/4puDuQFZcz
— Harsh Goenka (@hvgoenka) March 14, 2021
इस तस्वीर को उन्होंने 14 मार्च को शेयर किया है, जिसके अब तक ढाई हजार से ज्यादा लाइक्स हो चुके हैं. साथ ही 100 से ज्यादा रि-ट्वीट्स और सैकड़ों कमेंट्स आ चुके हैं. कमेंट सेक्शन पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
Few more pic.twitter.com/H0XJDeKvun
— India my jaan (@rajeshbrooks) March 14, 2021
Hahaaa. Anything left
— Vipingarg (@vipin2garg) March 15, 2021
No comments.. every one can understand what he is enjoying.
— Devendra Saini (@dks6720) March 14, 2021
देखिए यही संसार है।
— Ankit Tyagi (@Ankittyagi03) March 14, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं