Man Sell Women Clothes In Funny Way: अक्सर दुकानदार या फेरी वाले ग्राहकों का ध्यन अपनी ओर खींचने के लिए तरह-तरह के अजीबोगरीब तरीके आजमाते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. इस वीडियो में एक चचा महिलाओं के कपड़े बेचते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे बड़े ही अतरंगी अंदाज में कपड़े बेचते नजर आ रहे हैं. पब्लिक का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए वो कुछ इस अंदाज में आवाज लगाते हैं कि, जिसे देखकर आप भी कहेंगे 'चचा ने तो लोगों की नब्ज पकड़ ली.'
यहां देखें वीडियो
दावा किया जा रहा है कि तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान का है. इस मजेदार वीडियो में शख्स की क्रिएटिविटी देखकर जमाना भी हैरान है. यूं तो आपने एक से बढ़कर एक सेल्स मैन देखें होंगे, लेकिन आज हम जिस शख्स का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर यकीनन आपका भी हंस-हंसकर बुरा हाल हो जाएगा. वीडियो में एक शख्स महिलाओं के कपड़े बेचते नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स कपड़े बेचते हुए कह रहा है, 'बेबी कम हेयर, मां की दुआ, बीवी का प्यार, कॉटन-कॉटन-कॉटन.'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @penduproduction नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक तक 1 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसी साल 27 मार्च को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 5 लाख 56 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, 'कितनी मेहनत करनी पड़ती है मर्दों को रोजी कमाने के लिए.' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'कोई मजाक नहीं, पेट की आग है.' वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो शख्स के इस तरीके की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यामी गौतम: "कनेक्ट करना है मुख्य प्रयास, मीडियम महत्वपूर्ण नहीं"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं