विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2020

पूरे देश के लिए 'माही डिस्काउंट' मांगने वाले शख्स को Zomato ने दिया ऐसा जवाब कि...

शनिवार को जब टीम इंडिया के कैप्टन कूल रहे महेंद्र स‍िंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की तो फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने धोनी के होम टाउन रांची के लोगों के लिए स्पेशल डिस्काउंट का ऐलान कर दिया.

पूरे देश के लिए 'माही डिस्काउंट' मांगने वाले शख्स को Zomato ने दिया ऐसा जवाब कि...
नई दिल्ली:

शनिवार को जब टीम इंडिया के कैप्टन कूल रहे महेंद्र स‍िंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की तो फूड डिलिवरी प्लैटफॉर्म जोमैटो (Zomato) ने धोनी के होम टाउन रांची के लोगों के लिए स्पेशल डिस्काउंट का ऐलान कर दिया. धोनी के सम्मान में जोमैटो ने झारखंड की राजधानी रांची में खाने का ऑर्डर देने वालों को 100 फीसदी डिस्काउंट (183 रुपये तक) का ऑफर दिया. एक ट्वीट में ऑफर का खुलासा करते हुए जोमैटो ने ल‍िखा, 'देश को एक लिजेंड देने वाले शहर के लिए एक तोहफा.'

हालांकि ये ऑफर रविवार को ही खत्म हो गया, लेकिन देश भर के ल‍िए 100 फीसदी डिस्काउंट मांगने वाले एक ट्विटर यूजर को जोमैटो द्वारा दिए गए जवाब पर लोग बंटे हुए हैं.

ट्व‍िटर यूजर ने जोमैटो से पूछा, 'भले ही वो रांची से हों लेकिन इस लिजेंड को पूरा देश प्यार करता है. क्यों न ये ऑफर पूरे देश के लिए हो?'

जोमैटो ने इसका जवाब फिल्म 'हेरा फेरी' के एक मीम से दिया जिससे लोग हंसने को मजबूर हो गए. देखें जोमैटे ने क्या कहा...

जोमैटो के जवाब को करीब 4000 लाइक मिले और बड़ी संख्या में रोचक टिप्पण‍ियां भी.

एक ट्विटर यूजर ने ल‍िखा, 'आपकी सोशल मीडिया टीम सैलरी बढ़ाए जाने की हकदार है.'

एक अन्य ने कहा, 'जोमैटो का शानदार जवाब.'

इस तस्वीर से कुछ और मीम भी बनने लगे.

39 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया और इस तरह उनके 15 साल के शानदार करियर पर विराम लग गया. धोनी ने इंस्टाग्राम पर अपने संन्यास की घोषणा की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com