
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पति ने ई-निलामी की वेबसाइट ई बे पर पत्नि को बिक्री के लिए डाला
65 हज़ार पाउंड से ज्यादा की बोली लगाई गई
बाद में ई बे ने इस विज्ञापन को अपनी साइट से हटा दिया
बताया जा रहा है कि दो बच्चों के पिता केन ने दावा किया है कि लिएंड्रा एक समर्पित पत्नी की भूमिका नहीं निभा रही थी. हालांकि उसने उसके खाना बनाने के हुनर की तारीफ की है. वह दो दिन में ही बोली के 65,880 पाउंड पर पहुंचने से हैरान हो गया. हालांकि उसकी पत्नी को अगले दिन जब इस बात की खबर लगी तो वह ‘उसे मार डालना चाहती थी.'
यही नहीं साइमन ने विज्ञापन में लिखा कि अगर कोई उसकी पत्नी के बदले उसे कोई युवा मॉडल की पेशकश करे तो वह उसपर विचार कर सकता है. ब्यूटी थेरेपिस्ट के तौर पर काम करने वाली लिएंड्रा ने कहा‘मैं काफी गुस्से में थी, मैं उसे मार डालना चाहती थी. मेरे दफ्तर में सबने विज्ञापन देखा और वे पागलों की तरह हंस रहे थे. उसने ना केवल मुझे बिक्री के लिए डाला बल्कि मेरी बहुत खराब तस्वीर डाली.’ साइमन ने बताया कि संभावित विक्रेताओं में से कुछ ने खराब मैसेज भेजे लेकिन ज्यादातर जवाब हंसाने वाले थे.
ई-बे के विज्ञापन हटाने के बाद उसने कहा कि वह इससे निराश है क्योंकि वह खासकर देखना चाहता था कि बोली कितनी ऊंची लगती है. इससे पहले की आप इस मामले को गंभीरता से लेने लग जाएं साइमन ने साफ कर दिया है कि उसने ऐसा लोगों को हंसाने के लिए किया था. इसके पीछे उसका कोई और मसकद नहीं था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं