विज्ञापन
This Article is From May 09, 2023

गर्मी से बचने के लिए शख्स ने किया खतरनाक जुगाड़, ड्रिलिंग मशीन से बना दिया पंखा, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा Video

शख्स ने लोहे की रॉड पर ड्रिलिंग मशीन को उल्टा लटकाया और उसमें नीचे की ओर अपनी शर्ट फंसा दी है.

गर्मी से बचने के लिए शख्स ने किया खतरनाक जुगाड़, ड्रिलिंग मशीन से बना दिया पंखा, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा Video
गर्मी से बचने के लिए शख्स ने किया खतरनाक जुगाड़, ड्रिलिंग मशीन से बना दिया पंखा

Jugaad Video: सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा कोई भी नहीं लगा सकता है. कभी कोई कार को हेलीकॉप्टर बना देता है, तो कभी कोई जुगाड़ से ईंट से कूलर बना देता है. अब एक ऐसा ही नया जुगाड़ वीडियो (Jugaad Video) वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. इस वीडियो में एक शख्स ने जुगाड़ से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स ने गर्मी से बचने के लिए जुगाड़ से पंखा बनाया है. लेकिन जुगाड़ इतना खतरनाक है कि देखकर लोगों ने इस शख्स को सलाह देनी शुरु कर दी. आइए देखते हैं किया है ये जुगाड़...

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कंस्ट्रक्शन साइट पर लेटकर आराम कर रहा है. वहां पंखे की सुविधा नहीं है, तो गर्मी से बचने के लिए शख्स ने ड्रिलिंग मशीन (Drill Machine) से ही पंखा (Fan) बना लिया है. शख्स ने लोहे की रॉड पर ड्रिलिंग मशीन को उल्टा लटकाया और उसमें नीचे की ओर अपनी शर्ट फंसा दी है. उसने मशीन चालू कर दी और जैसे ही मशीन के आगे का हिस्सा घूमता है, उससे बंधी शर्ट भी तेजी से पंखे की तरह गोल गोल घूमने लगती है. ऐसा करने से शर्ट किसी फैन ब्लेड की तरह ही हवा देने लगती है. 

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर civilengineeriing नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस पेज पर आपको ऐसे ही बहुत से मजेदार वीडियो देखने को मिल जाएंगे. इस वीडियो को फरवरी में पोस्ट किया गया था, जिसे अबतक 1 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स ने इस जुगाड़ को सिर पकड़ लिया, कुछ बोले अगर यह मशीन गिर गई तो भैया के प्राण पखेरू हो सकते हैं. एक यूजर ने लिखा - बहादुर आदमी, अगर मशीन गिर गई तो? दूसरे ने लिखा, मशीन अगर गिरी तो आत्मा का परमात्मा से मिल हो जाएगा. तीसरे ने लिखा- मजदूर जिसे इंजीनियर होना चाहिए था. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए.
 

क्या है मेट गाला, इसमें जाने के सेलेब्स कितना करते हैं भुगतान ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com