
कूलर के पंख और बांस लेकर शख्स ने देसी जुगाड़ से किया नया आविष्कार
कबाड़ में पड़ी बेकार चीजों से नई चीज बनाने की कला भारतीयों के अंदर कूट-कूटकर भरी है. इसीलिए जुगाड़ के मामले में भारतीय लोगों को नंबर-1 कहा जाता है. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही जबरदस्त जुगाड़ वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप भी कहेंगे वाह, क्या जुगाड़ है. आप इस वीडियो के देखने के बाद सोचेंगे कि भला ऐसा आइडिया किसी के दिमाग में कैसे आ सकता है. लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है और लोग बनाने वाले के दिमाग की मजकर तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
भैंसे ने अपनी सींग से शेरनी को उठाकर हवा में उछाल दिया, फिर ज़मीन पर कई बार पटका, आगे जो हुआ, कभी सोचा नहीं होगा
वरमाला पर दूल्हे को करीब से देख दुल्हन की निकल गई चीख, कर दिया शादी से इनकार, बोली- लोग उड़ाएंगे मजाक
दुल्हन ने गुस्से में पहनाई वरमाला तो दूल्हे का चढ़ा पारा, लिया ऐसा बदला हक्के-बक्के रह गए लोग, बोले- सोनम बेवफा निकली
देखें Video:
#desijugad ...salute those people who have created this... pic.twitter.com/DZ3fmhLcBA
— महेंद्र गजभिये (@bhandaraic) September 20, 2020
वायरल हो रहे इस वीडियो को @bhandaraic नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया था. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- उन लोगों को सलाम जिन्होंने इसे बनाया है...वीडियो में आप देख सकते हैं कि कूलर के पंखे और बांस से लेकर एक फर्राटेदार फैन बनाया गया है. आप देखिए ये जुगाड़ से बना फैन कितनी तेज हवा भी दे रहा है. जुगाड़ तो ये काफी जबरदस्त है, लेकिन थोड़ा सा रिस्की भी है. क्योंकि सुऱक्षा के नजरिए से देखें तो ये काफी खुला है औगर ध्यान न दिया तो बच्चों या फिर बड़ों के लिए भी इससे खतरा हो सकता है.
सोशल मीडिया पर लोगों को ऐसे वीडियो काफी पसंद आते हैं. आए दिन ऐसे जुगाड़ वाले जबरदस्त वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- बहुत अच्छा और सुंदर. वहीं कुछ लोगों को ये आइडिया पसंद नहीं आया.