विज्ञापन

3 महीने में 3 बार बदलने पड़े घर, रूम मेट देखकर भगा देते थे मकान मालिक, लैंडलार्ड ने खोला राज

चेन को मकान मालिक ने आसानी से अपना घर किराए पर दे दिया था. हालांकि, उसके रूम मेट को देखने के बाद जल्द ही घर खाली भी करा लिया. इसके पीछे की वजह जानने के बाद ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि गलती मकान मालिक की भी नहीं है.

3 महीने में 3 बार बदलने पड़े घर, रूम मेट देखकर भगा देते थे मकान मालिक, लैंडलार्ड ने खोला राज
चीन के एक शख्स ने मकान मालिक से छिपाकर किराए के घर में पाल रखा था भैंसा

Kiraye Ke Ghar Me Bhais Viral News: अक्सर किराए के घर में लोग रूम मेट या फिर पालतू जानवरों के साथ रहते हैं, लेकिन क्या हो जब वहीं पेट आपकी सोच से परे हो. ज्यादातर मामलों में मकान मालिक भी किराएदार को कोई भी पेट रखने की इजाजत नहीं देते हैं. कम से कम किराए के घर में तो पशुओं को पालने की जहमत कोई भी नहीं उठाता है, लेकिन हाल ही में चीन के शख्स ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो आपकी सोच से भी परे है. चीन के इस चौंका देने वाले मामले को जानने के बाद यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल, चीन में एक शख्स ने अपने किराए के घर में ही भैंस का बछड़ा पाला हुआ है. 

Latest and Breaking News on NDTV

रूम मेट देखते ही मकान मालिक ने थमा दिया नोटिस (buffalo in apartment China)

SCMP की रिपोर्ट के अनुसार, पहले बॉक्सर रह चुके 30 साल के चेन को मकान मालिक ने आसानी से अपना घर किराए पर दे दिया था. हालांकि, उसके रूम मेट को देखने के बाद जल्द ही मकान मालिक ने उससे घर खाली भी करा लिया. इसके पीछे की वजह जानने के बाद ज्यादातर लोग यही कह रहे हैं कि गलती मकान मालिक की भी नहीं है. दरअसल, चेन को भैंस का बच्चा पालने का शौक है. यही वजह है कि जनवरी से अब तक वे 3 घर बदल चुके हैं. जहां-जहां वह अपने पालतू भैंस के बच्चे को लेकर गए हैं, वहां-वहां मकान मालिक ने घर खाली करवा लिया है, यानि की उन्हें पहले ही नोटिस थमा दिया जाता है. बावजूद इसके उन्होंने अपने पालतू जानवर को नहीं छोड़ा बल्कि घर बदलते गए.

Latest and Breaking News on NDTV

किराए के अपार्टमेंट में पालतू भैंसा (Chinese man pet buffalo)

चेन ने अपने 4 महीने के पालतू भैंसे का नाम 'Bull Demon King' रखा है, जिसे वे बेहद प्यार करते हैं. चीन के गुआंगडोंग प्रांत से सामने आई इस अनोखी और प्रेरणादायक कहानी ने सोशल मीडिया यूजर्स का भी दिल जीत लिया है. चेन ने अपने किराए के अपार्टमेंट में एक भैंस (वॉटर बफेलो) का बच्चा पाल रखा है. बताया जा रहा है कि, चेन (जो कभी बॉक्सिंग एथलीट रह चुके हैं और अब पार्ट-टाइम फिटनेस व बॉक्सिंग कोच हैं) ने 1 जनवरी को इस चार महीने के बछड़े को गोद लिया था. चीनी स्लैंग (गाय और घोड़ा) का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वह इस भैंस को इसलिए पाल रहे हैं, ताकि उन्हें याद रहे कि उन्हें भी एक ऐसा जीवन नहीं जीना जिसमें वह सिर्फ मेहनत करते रहें और कोई पहचान न मिले.

Latest and Breaking News on NDTV

बच्चे की तरह पाल रहे थे भैंस का बच्चा (Man In China Raising Buffalo)

चेन अपने इस अनोखे पालतू भैंस के बच्चे की बेहद सावधानी से देखभाल करते हैं. हर दिन वह इसे डिसइंफेक्टेंट से साफ करते हैं और बताते हैं कि बछड़ा स्वभाव से बेहद शांत है. पहले उन्होंने एक कुत्ता पाला था, लेकिन उसकी आवाज़ उन्हें परेशान करती थी, इसीलिए उन्होंने इस शांत स्वभाव वाले बछड़े को चुना. हालांकि, एक शहरी इलाके में भैंस पालना आसान नहीं रहा. पहले जिस अपार्टमेंट में वह रहते थे, वहां मकान मालिक को इस बारे में पता नहीं था. जब सच सामने आया तो उन्हें मकान खाली करना पड़ा. इसके बाद चेन ने नया अपार्टमेंट लिया और अब भी वही भैंस उनके साथ रहती है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने बांधें तारीफों के पुल (Ghar Me Bhais Pal Rahe Aadmi Ki Viral News)

सोशल मीडिया पर चेन और उनके पालतू बछड़े के वीडियो काफी वायरल हो चुके हैं. कुछ लोगों ने इस कदम की सराहना की, तो कुछ ने चिंता भी जताई. चेन ने साफ किया कि वह साफ-सफाई और पड़ोसियों की शांति का पूरा ध्यान रखते हैं. हाल ही में उन्होंने भैंस को क़िंगमिंग फेस्टिवल के लिए अपने गांव भी ले गए थे. उन्होंने कहा, अगर आप किसी चीज़ को सच में पसंद करते हैं और उससे प्यार करते हैं, तो उसकी हर बात को स्वीकार करना ही सच्चा प्रेम है.

ये भी पढ़ें:-समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: