
Amazing anti-mosquito device: पूरे उत्तर भारत में मौसम का तापमान हाई हो चुका है और लोग गर्मी में झुलस रहे हैं. वहीं, रात में भी मच्छरों ने नींद खराब कर रखी है. मच्छरों को मारने के लिए लोग क्या-क्या जतन नहीं करते हैं. लोग मच्छरों के आतंक से बचने के लिए मॉस्किटो कोइल, ऑल आउट किट और इलेक्ट्रिक बैट जैसे हथियार यूज करते हैं. सरकारी गाड़ियां भी मच्छरों को मारने वाला धुआं गली-गली छोड़कर जाती है. इतना ही नहीं लोग घर के बाहर भी लकड़ियों को जलाकर उसके धुएं से मच्छरों को मारने का प्रयास करते नजर आते हैं, फिर भी इनकी तादाद कम नहीं हो रही है. अब मच्छरों से बचने की एक निंजा टेक्निक के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर पर तभी ट्राई कर सकते हैं, जब आपके पास एक टेबल फैन होगा.
मच्छरों से बचने की निंजा टेक्निक (Fan with net to kill Mosquito)
इस वीडियो में मच्छरों को मारने और उनसे बचने की इस तकनीक को दिखाया जा रहा है. आप देखेंगे कि मच्छरदानी में कैसे मच्छरों का ढेर लगा हुआ है. एक शख्स ने इस टेबल फैन के आगे एक मच्छरदानी को फिट कर दिया है और पीछे उसकी मोटर के पास एक यूवी लाइट लगा दी है, जैसे ही मच्छर इस यूवी लाइट के पास मंडराते हैं, हवा के प्रेशर से मच्छर पंखड़ियों से कटते हुए मच्छरदानी में इकट्टठे हो जाते हैं. मच्छरों से छुटकारा पाने वाले इस रामबाण उपाय का आविष्कार करने वाले इस शख्स का दावा है कि मच्छर यूवी लाइट की रोशनी की ओर उड़ते हैं और पंखे के माध्यम से जाल में फंसते चले जाते हैं. अब जिस-जिसकी भी नजर इस पर पड़ रही है वो इसे ट्राई करने की बात कर रहा है.
यहां देखें वीडियो
इस व्यक्ति ने एक पंखे का उपयोग करके घर पर ही मच्छरदानी बना ली है जिसके पीछे एक UV लाइट लगी है।
— Dr. Sheetal yadav (@Sheetal2242) April 13, 2025
उसका दावा है कि मच्छर UV light रोशनी की ओर उड़ते हैं और पंखे के माध्यम से जाल में चले जाते हैं। pic.twitter.com/AnyqRssgpF
लोगों ने पूछा ये सवाल (Table Fan and Mosquito Kill Solution)
इस पर एक यूजर ने लिखा है, मैं तो आज ही इसे ट्राई करूंगा'. दूसरा यूजर लिखता है, लगता है अब गर्मी में सुकून की नींद मिलने वाली है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, अगर लाइट चली गई तो यही मच्छर निकलेंगे और खून पी जाएंगे'. बल्कि कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो पूछ रहे हैं कि क्या मच्छरों से भरे इस जाल के पार हमें हवा आएगी. खैर, ज्यादातर लोगों ने मच्छरों से छुटकारा पाने की इस निन्जा टेक्निक को बेस्ट बताया है. इस टेक्निक को घर पर अपने रिस्क पर ही ट्राई करें.
ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं