विज्ञापन
Story ProgressBack

इंटर्नशिप के लिए नहीं मिल रहा था मौका, शख्स ने निकाला अनोखा तरीका, पिज्जा के साथ भेजा CV, फिर जो हुआ, यकीन नहीं होगा

इसके बाद उसे इंटरव्यू का मौका भी मिल गया. इस शख्स ने जिस मजेदार अंदाज में इंटर्नशिप के लिए एप्लीकेशन दी है, वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Read Time: 2 mins
इंटर्नशिप के लिए नहीं मिल रहा था मौका, शख्स ने निकाला अनोखा तरीका, पिज्जा के साथ भेजा CV, फिर जो हुआ, यकीन नहीं होगा
पिज्जा की रिश्वत पर ऐसे पाई इंटर्नशिप

जॉब हासिल करना कॉम्पिटीशन के इस दौर में आसान काम नहीं रह गया है. आप कितने भी टैलेंटेड हों, बड़ी डिग्री होल्ड करते हों. लेकिन एक अच्छी कंपनी से जुड़ने के लिए थोड़े पापड़ तो बेलने ही पड़ते हैं. इसके लिए कभी कभी टैलेंट और इंटेलिजेंस के साथ साथ क्रिएटिविटी भी दिखानी पड़ती है. एक शख्स ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाने की हिम्मत जुटाई और अपनी बात वहां तक पहुंचा दी जहां पहुंचनी चाहिए थी. इसके बाद उसे इंटरव्यू का मौका भी मिल गया. इस शख्स ने जिस मजेदार अंदाज में इंटर्नशिप के लिए एप्लीकेशन दी है, वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पिज्जा के साथ रिज्यूम

Antimetal के सीईओ Matthew Parkhurst ने ट्विटर पर एक इंटर्नशिप एप्लीकेशन शेयर की है. जो उनके पास पहुंची एक पिज्जा के साथ. इस पिज्जा के बॉक्स पर एक एप्लीकेशन लगी थी और सीवी भी अटैच था. इस हैंडरिटन नोट में लिखा था कि वो शख्स एंटीमेटल कंपनी में इंजीनिरिंग इंटर्न की तरह काम करना चाहता है. उसने इतनी हिम्मत भी दिखाई थी कि अप्लीकेशन में ये भी लिख दिया कि ये पिज्जा एक रिश्वत है. जो वो हायरिंग टीम को इसलिए दे रहा है. ताकि वो लोग उसकी साइट पर भी विजिट करें और उसे चैक करें. इस एप्लीकेशन को पोस्ट करते हुए मैथ्यू ने लिखा कि ये हमारी कंपनी में आई एक और इंटर्नशिप एप्लीकेशन है. जिसके साथ सीवी और पिज्जा भी आया है. साथ ही हमारे डॉक्स में दो लिंक को वो फिक्स भी कर चुका है. इसके आगे उन्होंने लिखा है कि इसे इंटरव्यू के लिए सौ फीसदी बुलाया जा रहा है.

सिलेक्ट हुआ या नहीं

इस दिलचस्प पोस्ट को देखने के बाद बहुत से यूजर ये जानना चाहते हैं कि इस शख्स को जॉब मिला या नहीं. एक यूजर एप्लीकेशन को देखकर भी इंप्रेस हुआ है. जिसने लिखा कि ये कितना रीडेबल लेटर है. एक यूजर ने लिखा कि पिज्जा है तो तुरंत हायर मिलना चाहिए. एक यूजर ने लिखा ऐसी एप्लीकेशन पर तो परमानेंट जॉब मिल जानी चाहिए.

ये Video भी देखें: Lok Sabha Elections 2024: Gorakhpur में Ravi Kishan के साथ सियासत और स्वाद का तड़का

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
न सुर न ताल फिर भी अपने गाने से पहाड़ी बच्चे ने लगा दी आग, सुनकर हो जाएंगे कन्फ्यूज़ क्यूट कहें या म्यूट करें
इंटर्नशिप के लिए नहीं मिल रहा था मौका, शख्स ने निकाला अनोखा तरीका, पिज्जा के साथ भेजा CV, फिर जो हुआ, यकीन नहीं होगा
बच्ची ने पुष्पा-2 के गाने पर किया ऐसा बिंदास डांस, Video ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रश्मिका मंदाना ने कही ये बात
Next Article
बच्ची ने पुष्पा-2 के गाने पर किया ऐसा बिंदास डांस, Video ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, रश्मिका मंदाना ने कही ये बात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;