विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2017

ऑटो में लावारिस मिली नवजात बच्ची, मुंबई के लड़के ने ट्विटर पर मांगी मदद और फिर हुआ ये

ऐसे भी लोग होते हैं जो हमारा व‍िश्‍वास फिर से कायम कर देते हैं. ऐसा ही कुछ मुंबई के एक लड़के ने करके दिखाया है. इस लड़के ने लावारिस नवजात बच्‍ची को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया.

ऑटो में लावारिस मिली नवजात बच्ची, मुंबई के लड़के ने ट्विटर पर मांगी मदद और फिर हुआ ये
बच्‍ची के साथ अमन
मुंबई: हमारे आसपास आए‍-दिन कई ऐसे घटनाएं होती रहती हैं कि दुख और खीझ से भर जाता है. साथ ही हैरानी होती है कि कोई ऐसा कैसा कर सकता है. खास तौर पर अगर मामला बच्‍चों से जुड़ा हो तो अजीब सी घबराहट और बेचैनी होने लगती है. लेकिन फिर ऐसे भी लोग होते हैं जो अपने नेक इरादों और फैसलों से इंसानियत में हमारा व‍िश्‍वास फिर से कायम कर देते हैं. ऐसा ही कुछ मुंबई के एक लड़के ने साबित करके दिखाया है. इस लड़के ने मुंबई पुलिस की मदद से एक लावारिस नवजात बच्‍ची को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. 
 
baby found in auto in mumbai

फिर फर्ज़ी तस्वीर पोस्ट करने पर 'भारत की बेटी' ने पाक को सिखाया सबक

रविवार रात ट्विटर यूजर @Jugadu_banda ने तीन या पांच दिन की बच्‍ची की कुछ तस्‍वीरें ट्विटर पर ट्वीट करते हुए बताया कि उन्‍हें बच्‍ची मुंबई के एक बंद ऑटो रिक्‍शा में लावारिस हालत में मिली.  अमन के इस ट्वीट पर कई लोगों ने उन्‍हें राय दी कि उन्‍हें पुलिस को बताना चाहिए. हालांकि अमन का कहना था कि उन्‍हें पुलिस रिस्‍पॉन्‍स नहीं कर रही है और बच्‍ची की हालत बिगड़ती जा रही है: लावारिस बच्ची की देखभाल कर रहे हैं पुलिसवाले

पुलिस के रिस्‍पॉन्‍स न देने पर एक अन्‍य ट्विटर यूजर ने मुंबई पुलिस के ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए मामले को तुरंत संज्ञान में लेने की गुहार लगाई: इसे सोशल मीडिया की ताकत ही कहेंगे कि ट्वीट पर मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई: मुंबई पुलिस के ट्वीट के तुरंत बाद अमन ने एक और फोटो शेयर की जिसमें बच्‍ची महिला कॉन्‍स्‍टेबल की बाहों में थी: इसके बाद कई लोग अमन को ट्वीट कर बच्‍ची की सेहत और सुरक्षा के बारे में पूछताछ करने लगे. अच्‍छी बात यह है कि सही देखभाल और दूध मिलने के बाद बच्‍ची की सेहत में तुरंत सुधार होने लगा और उसने कांपना भी बंद कर दिया. फिलहाल सोमवार सुबह बच्‍ची को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है: अमन अब बच्‍ची को किसी अनाथ आश्रम में भेजने की व्‍यवस्‍था कर रहा है: और तो और मुंबई पुलिस ने भी अमन की तारीफ करते हुए कहा है कि वह बच्‍ची के पास देव दूत बनकर पहुंचा था: VIDEO: कूड़ेदान में मिली लावारिस बच्‍ची

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com