1994 में दादाजी ने खरीदा था ₹500 का SBI का शेयर, 30 साल बाद आज की कीमत ने किया हैरान

हाल ही में चंडीगढ़ का एक डॉक्टर उस वक्त हैरान रह गया, जब वो अपने परिवार की संपत्ति (पुराने इनवेस्टमेंट) का प्रबंधन करने के लिए कागजात उलट-पलट रहे थे. पढ़ें क्या है पूरा माजरा.

1994 में दादाजी ने खरीदा था ₹500 का SBI का शेयर, 30 साल बाद आज की कीमत ने किया हैरान

30 साल पहले दादाजी ने खरीदा था ₹500 का SBI का शेयर.

शेयर बाजार में निवेश कितना रिटर्न देता है, इसका अंदाजा हाल ही में चंडीगढ़ के एक डॉक्टर को हो चुका है. डॉ. तन्मय मोतीवाला पेशे से डॉक्टर हैं और बाल रोग विशेषज्ञ हैं. वे उस वक्त हैरान रह गए जब वो अपने परिवार की संपत्ति (पुराने इनवेस्टमेंट) का प्रबंधन करने के लिए कागजात उलट-पलट रहे थे, इस बीच उनके हाथ लगा भारतीय स्टेट बैंक का एक शेयर सर्टिफिकेट (SBI Share Certificate), जो कि उनके दादाजी से जुड़ा था. उन्हें पता चला कि 30 साल पहले उनके दादाजी ने एसबीआई का 500 रुपये का शेयर खरीदा था, वह निवेश अब 750 गुना बढ़ चुका है.

डॉ. तन्मय मोतीवाला के मुताबिक, उनके दादा ने 1994 में ₹500 के एसबीआई शेयर खरीदे थे, जिन्हें उनके दादाजी कभी नहीं बेचा और शायद वे इसके बार में भूल तक गए. देखा जाए तो 1994 में किया गया वो प्रारंभिक निवेश अब एक बड़ी रकम में बदल चुका है. बताया जा रहा है कि, आज के समय में एसबीआई के शेयरों की कीमत अब ₹3.75 लाख है, यानि की उन्हें तीन दशकों में 750 गुना रिटर्न मिला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी साझा करते हुए डॉ. तन्मय मोतीवाला ने लिखा कि, 'मेरे दादा-दादी ने 1994 में 500₹ के एसबीआई शेयर खरीदे थे, जिसके बारे में वे भूल चुके थे. उन्हें इस बात का अंदाज़ा तक नहीं था कि उन्होंने इसे क्यों खरीदा और क्या उन्होंने इसे अपने पास रखा भी था. परिवार की संपत्ति को एक जगह जमा करते समय मुझे ऐसे कुछ प्रमाण पत्र मिले, जिससे इस बात का पता लग सका.'

यहां देखें पोस्ट

उन्होंने आगे लिखा कि, 'इतने सारे लोगों ने पूछा कि, वर्तमान में इसका मूल्यांकन क्या है? लाभांश को छोड़कर यह लगभग 3.75L है. कोई बड़ी रकम नहीं, लेकिन हां, 30 वर्षों में 750 गुना है. वास्तव में ये बड़ी रकम है. ऐसा लगता है जैसे बहुत से लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं. हमनें एक सलाहकार/सलाहकार की मदद ली, क्योंकि यह प्रक्रिया अपने आप में बहुत दर्दनाक और लंबी है (नाम, पता, हस्ताक्षर बेमेल आदि आदि में वर्तनी संबंधी त्रुटियां हो सकती हैं) यहां तक ​​कि एक सलाहकार के साथ भी इसमें समय लगा, लेकिन हम अधिकांश प्रमाणपत्रों के लिए ऐसा करने में सक्षम हैं.'

यह भी देखिए: Vistara में Pilots की कमी से आज भी कई उड़ानें रद्द, यात्रियों के लिए दूसरी Flight-Refund का विकल्प

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com