दक्षिण भारत के व्यंजन इडली-सांभर, वड़ा और डोसा सिर्फ हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बड़े चाव से खाए जाते हैं. सुबह के नाश्ते में खासतौर पर इनका सेवन किया जाता है. वहीं, चाय की बात करें तो यह देशभर के लोगों को पसंद है और कइयों की दिन की शुरुआत इसी के साथ होती है. लेकिन किसी ने हाल ही में चाय में डिप करके इडली खाते हुए एक वीडियो को शेयर किया और इस वजह से सोशल मीडिया पर लोग इसे देख कर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महिला ने बनाई दूध डालकर Maggi, लोग बोले- 'ये जहर वाली खीर से भी खतरनाक...' देखें VIDEO
इस वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, ''मैं भारत में नया हूं. मुझे उम्मीद है कि इसे इसी तरह से खाते हैं''. इस वीडियो को बाद में रेडिट इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और इसके बाद वीडियो पर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया.
Crime of the centuryhttps://t.co/v1wWHy6QqT pic.twitter.com/9ty0L1BmRI
— Reddit India (@redditindia) December 27, 2019
देखें लोगों के ट्वीट्स
— Meghnad (@Memeghnad) December 27, 2019
@geerthiraman pic.twitter.com/WgYWcKCzk9
— tanmay abhang (@TANMAYABHANG) December 27, 2019
It's not bread .... It's idly pic.twitter.com/f5LiK8moG5
— December Dude (@4m_raj) December 27, 2019
— Vishal (@gn_greyface) December 27, 2019
वहीं कुछ अन्यों ने कहा, ''मुझे इडली और चाय का कॉम्बिनेशन पसंद है''.
Wow i love this combination!
— Kartikey Verma (@Kartike98814228) December 27, 2019
Did this during my schooling same combination!!
— Hitesh Bhansali (@hiteshjainb) December 28, 2019
हालांकि, यह पहली बार नहीं है. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर गुलाब जामुन पाव, मैगी की खीर आदि की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं