
वडोदरा:
महिसागर जिले के एक गांव स्थित अपने घर में पिछले कई सालों से जंजीर में जकड़कर रखे गए मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति को पुलिस ने वहां से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया।
35 वर्षीय व्यक्ति की पहचान रामाभाई नानाभाई दामोर के रूप में हुई है, जो करीब 15 साल पहले सांप के काटने के बाद विक्षिप्त हो गया था।
जिले की पुलिस अधीक्षक ऊषा राणा ने बताया कि सांप काटने की घटना के बाद वह कई बार घर से भाग गया, जिस कारण उसकी मां ने घर में उसे जंजीर से बांध दिया।
उन्होंने कहा, 'सोमवार को उसे छुड़ाया गया और बकरोल शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।'
35 वर्षीय व्यक्ति की पहचान रामाभाई नानाभाई दामोर के रूप में हुई है, जो करीब 15 साल पहले सांप के काटने के बाद विक्षिप्त हो गया था।
जिले की पुलिस अधीक्षक ऊषा राणा ने बताया कि सांप काटने की घटना के बाद वह कई बार घर से भाग गया, जिस कारण उसकी मां ने घर में उसे जंजीर से बांध दिया।
उन्होंने कहा, 'सोमवार को उसे छुड़ाया गया और बकरोल शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महिसागर, बेटे को कैद, मानसिक विक्षिप्त को कैद, Mahisagar, Man Chained In Home, Man Rescued By Mother