विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2023

खाना खाने के बाद करता था हार्ट अटैक का नाटक, ताकि न भरना पड़े बिल, 20 से ज्यादा होटलों में की धोखाधड़ी

शख्स को पिछले महीने उसी दृश्य को दोहराने की कोशिश के बाद पकड़ा गया था, जब रेस्तरां के कर्मचारियों ने एम्बुलेंस के बजाय पुलिस को बुला लिया.

खाना खाने के बाद करता था हार्ट अटैक का नाटक, ताकि न भरना पड़े बिल, 20 से ज्यादा होटलों में की धोखाधड़ी
खाना खाने के बाद करता था हार्ट अटैक का नाटक, ताकि न भरना पड़े बिल

डेली लाउड के अनुसार, स्पेन (Spain) के ब्लैंका क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो स्थानीय रेस्तरां में फैंसी डिनर खाने और फिर अपने बिल का भुगतान करने से बचने के लिए दिल का दौरा पड़ने का नाटक करने के लिए बदनाम हो गया था. 50 वर्षीय इस शख्स की तस्वीर को चेतावनी के रूप में क्षेत्र के रेस्तरां में हर जगह लगा दिया गया है. पुलिस का हवाला देते हुए, आउटलेट ने कहा कि उसने 20 से अधिक रेस्तरां में खाना खाकर ऐसे ही हार्ट अटैक पड़ने का नाटक किया, ताकि उसे बिल न भरना पड़े. वह पिछले महीने तब पकड़ा गया जब एक होटल के एक कर्मचारियों ने 37 डॉलर का बिल पेश किया.

जब स्टाफ सदस्य चला गया, तो उस शख्स ने जाने की कोशिश की, लेकिन उसे रोक लिया गया और सूचित किया गया कि उसे अभी भी बिल का भुगतान करना होगा. घोटालेबाज ने तब बहाना किया कि वह अपने होटल के कमरे से पैसे लेने जा रहा था, लेकिन कर्मचारियों ने उसे जाने नहीं दिया. और उसी वक्त उसने दिल का दौरा पड़ने का नाटक करना शुरू कर दिया.

रेस्तरां के प्रबंधक ने एक स्पेनिश समाचार आउटलेट को बताया, "यह बहुत नाटकीय था, उसने बेहोश होने का नाटक किया और खुद फर्श पर गिर गया." "हमने उसे फिर से धोखाधड़ी करने से रोकने की कोशिश करने के लिए सभी रेस्तरां में उसकी तस्वीर भेज दी है." स्पैनिश समाचार एजेंसी ईएफई ने बताया, कि उस शख्स ने लंबी ग्रे पैंट, एक पोलो शर्ट, ट्रैकिंग जूते और जाने-माने ब्रैंड की बनियान पहन रखी थी.

ईएफई ने कहा, उन्होंने रेस्तरां के कर्मचारियों से एम्बुलेंस बुलाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया और इसके बजाय पुलिस को सूचित किया. जब पुलिस पहुंची, तो उन्होंने एलिकांटे के बाकी रेस्तरां में भाग रहे शख्स को पहचान लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि वह नवंबर 2022 से शहर में रह रहा था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com