यह ख़बर 24 मई, 2011 को प्रकाशित हुई थी

महिलाओं को कम ही भाते हैं आनंद में डूबे पुरुष

खास बातें

  • पुरुषों का आनंद में ज्यादा डूबा होना भी उनके लिए खतरे की घंटी हो सकती है क्योंकि महिलाओं को उनमें इस वजह से रुचि कम हो सकती है।
लंदन:

पुरुषों का आनंद में ज्यादा डूबा होना भी उनके लिए खतरे की घंटी हो सकती है क्योंकि महिलाओं को उनमें इस वजह से रुचि कम हो सकती है। इसकी बजाय महिलाओं को स्वाभिमानी और शक्तिशाली दिखने वाले मर्द ज्यादा पसंद आते हैं। ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के अध्ययन के मुताबिक, महिलाओं के विपरीत मर्दों को खुश दिखने वाली महिला आकर्षित करती हैं। उन्हें गर्व करने वाली और आत्मविश्वास में डूबी महिलाएं कम ही पसंद आती हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, यह पहला अध्ययन है जिसमें मुस्कान के आकर्षण के लैंगिक अंतर को समझाया गया है। अध्ययन को अंजाम देने वाले दल की अगुवा प्रो. जेसिका ट्रेसी ने कहा कि यह पहला अध्ययन है जो गर्व और लज्जा के आकर्षण की पड़ताल करता है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com