विज्ञापन
This Article is From May 07, 2018

क्या पुरुष के आकर्षक चेहरे को देखकर बढ़ते हैं महिलाओं के हार्मोन? जानें क्या है सच्चाई

आकर्षक पुरुषों को लेकर महिलाओं की धारणा उनके हार्मोन के स्तर के हिसाब से नहीं बदलती.

क्या पुरुष के आकर्षक चेहरे को देखकर बढ़ते हैं महिलाओं के हार्मोन? जानें क्या है सच्चाई
आकर्षक पुरुषों को लेकर महिलाओं की धारणा उनके हार्मोन के स्तर के हिसाब से नहीं बदलती. एक नए अध्ययन में यह पाया गया है जो उस मिथक को तोड़ता है जिसके मुताबिक जब महिलाओं में हार्मोन का स्तर बढ़ता है तब वे मर्दाना चेहरों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं. ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो के बेनेडिक्ट सी जोन्स ने कहा , “हमें इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले कि हार्मोन स्तर में बदलाव होने से पुरुषों के आकर्षण के बारे में महिलाओं की धारणा में कोई बदलाव आता है. ” 

अध्ययन के प्रमुख अनुसंधानकर्ता जोन्स ने कहा , “यह अध्ययन अपने पैमाने और संभावनाओं के कारण गौर करने लायक है- पूर्व में हुए अध्ययनों में सीमित साधनों का इस्तेमाल करते हुए कम महिलाओं को शामिल किया गया था. ” जोन्स ने कहा कि पिछले कुछ समय में यह चिंता का विषय बन गया था कि गर्भनिरोधक दवाओं का सेवन करने से महिलाओं की साथी की पसंद बदल जाती है और रुमानी रिश्ते बिगड़ जाते हैं लेकिन इन परिणामों में इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिलते. यह अध्ययन ‘साइकोलॉजिकल साइंस’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. 

(इनपुट-भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Women Hormones, Hormonem, Male Attractiveness, हार्मोन