विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2011

खेलमंत्री माकन को एफ1 का न्योता नहीं : सूत्र

New Delhi: केंद्रीय खेलमंत्री अजय माकन को देश में पहली बार हो रही फॉर्मूला वन इंडियन ग्रां प्री के लिए आमंत्रित नहीं किया गया। सूत्रों के मुताबिक माकन को इसलिए न्यौता नहीं भेजा गया, क्योंकि उन्होंने इस आयोजन को उत्पाद और सीमा शुल्क में छूट देने से इनकार कर दिया था। समझा जाता है कि आयोजकों ने करीब 100 करोड़ रुपये की रियायत का आग्रह किया था, जिसे ठुकरा दिया गया। शनिवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में अंतिम अभ्यास सत्र जारी है। उधर, माकन ने ट्विटर पर लिखा है कि जब एफ 1 का फ्लैग ऑफ हो रहा है, मैं खेलमंत्री की हैसियत से कालीकट के पास कोइलंडी स्थित पीटी उषा अकादमी में सिंथेटिक टर्फ के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर रहा हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अजय माकन, एफ1, फॉर्मूला वन रेसिंग