कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए हर तरफ लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन करते हुए घर में रहने की सलाह दे रही है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी भी बिना वजह से घर से बाहर निकल कर घूमने में काफी मजा आता है. ऐसे लोगों के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ खास अंदाज में संदेश दिया.
इस संदेश में महाराष्ट्र पुलिस ने बच्चों के नर्सरी क्लास की राइम 'जॉनी जॉनी यस पापा' के अंदाज में लिखा है. जॉनी जॉनी यस पापा, बाहर जाओगे नो पापा, आगे क्या करोगे हाथ धोगे. आगे महाराष्ट्र पुलिस लिखती है कि जॉनी झूठ नहीं बोलता इसलिए जॉनी की तरह बनो, और घर में रहो. #StayHomeStaySafe.
Johnny is not telling lies for once! Be like Johnny. #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/WQXO6ES2IH
— Maharashtra Police (@DGPMaharashtra) April 13, 2020
महाराष्ट्र पुलिस के इस मजेदार ट्वीट से लोगों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में रहें. घर से बाहर कदम रखना सही नहीं है. जब तक महामारी पर कंट्रोल नहीं कर लिया जाता है घर से बाहर निकलना खतरनाक है, साथ ही झूठी और फर्जी समाचार को फैलाने से बचें. वहीं सबसे महत्वपूर्ण चीज महामारी से खुद को दूर रखने के लिए साफ सफाई का ध्यान रखें और थोड़े-थोड़े समय पर हाथ साफ करें.
लोगों ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कई मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा OMG यह बहुत शानदार है. एक ने लिखा यह बेहद क्रिएटिव है. वहीं एक यूजर ने लिखा एक बेहद शानदार संदेश है.
Wah
— Wolverine (@i_just_luv_u) April 13, 2020
OMG... Very fantastic, fabulous.. superb creativity. I love Police ????????????
— Ganesh Kokate (@GaneshK85493798) April 13, 2020
ha ha ha ????????nice message thanks
— Jason Fernandes (@jasonu2000) April 13, 2020
Johnny is not telling lies for once! Be like Johnny. #StayHomeStaySafe pic.twitter.com/WQXO6ES2IH
— Maharashtra Police (@DGPMaharashtra) April 13, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं