विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2020

महाराष्ट्र पुलिस ने कहा 'जॉनी' की तरह बनो और घर में रहो, जानिए कौन है ये Johnny

सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पाठ पढ़ाने के लिए महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से कुछ खास अंदाज में संदेश दिया.

महाराष्ट्र पुलिस ने कहा 'जॉनी' की तरह बनो और घर में रहो, जानिए कौन है ये Johnny
महाराष्ट्र पुलिस ने कहा 'जॉनी' की तरह बनो और घर में रहो

कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए हर तरफ लॉकडाउन (Lockdown) लागू है.  पुलिस लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन करते हुए घर में रहने की सलाह दे रही है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें अभी भी बिना वजह से घर से बाहर निकल कर घूमने में काफी मजा आता है. ऐसे लोगों के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से कुछ खास अंदाज में संदेश दिया.

इस संदेश में महाराष्ट्र पुलिस ने बच्चों के नर्सरी क्लास की राइम 'जॉनी जॉनी यस पापा' के अंदाज में लिखा है. जॉनी जॉनी यस पापा, बाहर जाओगे नो पापा, आगे क्या करोगे हाथ धोगे. आगे महाराष्ट्र पुलिस लिखती है कि जॉनी झूठ नहीं बोलता इसलिए जॉनी की तरह बनो, और घर में रहो. #StayHomeStaySafe.

महाराष्ट्र पुलिस के इस मजेदार ट्वीट से लोगों को सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर में रहें. घर से बाहर कदम रखना सही नहीं है. जब तक महामारी पर कंट्रोल नहीं कर लिया जाता है घर से बाहर निकलना खतरनाक है, साथ ही झूठी और फर्जी समाचार को फैलाने से बचें. वहीं सबसे महत्वपूर्ण चीज महामारी से खुद को दूर रखने के लिए साफ सफाई का ध्यान रखें और थोड़े-थोड़े समय पर हाथ साफ करें.

लोगों ने इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कई मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा OMG यह बहुत शानदार है. एक ने लिखा यह बेहद क्रिएटिव है. वहीं एक यूजर ने लिखा एक बेहद शानदार संदेश है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com