महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. चुपके से एक घर के अंदर तेंदुआ घुसा और सो रहे कुत्ते पर अटैक कर दिया. दिल दहला देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ जैसे ही अटैक करता है तो कुत्ता भौंकते हुए भाग निकलता है.
ये भी पढ़ें: मथुरा में दो महिलाओं ने फिल्मी स्टाइल में की मंदिर में चोरी, पुलिस ने देखा CCTV तो उड़े होश
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, घर में लगे सीसीटीवी कैमरा में ये घटना रिकॉर्ड हो गई. ये घटना 29 सिंतबर की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ धीरे से सो रहे कुत्ते के पास जाकर अटैक कर देता है. वो जबड़े से कुत्ते के गले को पकड़ लेता है. कुत्ता भौकते हुए जैसे-तैसे पीछा छुड़ाता है और भाग निकलता है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में अब पंडित-पुरोहित हुए हाई-टेक, बुलाने के लिए वेबसाइट पर करनी होगी Booking
देखें VIDEO:
One of the easiest prey for leopards, pet dogs. In human habitations important to stay alert at all times when near the peripheries of a forest landscape. The leopard is an amazing hunter which adapts with its surroundings and stealthily approaches its prey, with pin-drop silence pic.twitter.com/PVDZA21KLg
— Dr. PM Dhakate (@paragenetics) October 12, 2019
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना अगले दिन सुबह उजागर हुई. उस वक्त तक तेंदुआ वापिस जंगल की ओर निकल चुका था. घटना के बाद वन अधिकारियों ने भी इस घटना को देखा और पड़ोस की पूरी खोजबीन की, लेकिन तेंदुआ नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: कॉन्सटेबल ने डाली सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की मांगों वाली पोस्ट, MP पुलिस ने लिया ऐसा एक्शन
वीडियो देखने के बाद ट्विटर पर कई रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''इस वीडियो को देखकर मैं हैरान हूं. कृप्या रात में लोग अपने कुत्तों को घर के अंदर ही रखें.'' कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोग पूछ रहे हैं कि अटैक के बाद कुत्ते का क्या हुआ. रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना के बाद कुत्ता भाग निकला था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं