महाराष्ट्र के उपनगर मुलुंड में एटीएम से रुपये निकालने में मदद के बहाने युवती से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मुलुंड पूर्व के नवघर इलाके के एक एटीएम में पूर्वाह्न ढाई बजे की है.
पायलट की सूझबूझ ने बचाई 89 की जान, लैंडिंग गियर हो गया फेल तो बिना अगले पहिये के उतारा विमान
उन्होंने बताया कि 23 वर्षीय युवती को एटीएम मशीन से रुपये निकालने में कुछ दिक्कत आ रही थी, इस पर एटीएम के बाहर खड़ा एक व्यक्ति उसकी सहायता के लिए एटीएम के अंदर गया और मदद के बहाने उसने युवती को गलत तरीके से छुआ साथ ही अभद्र बर्ताव किया.
लड़की ने घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जिसके बाद व्यक्ति वहां से फरार हो गया. युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की. उन्होंने बताया कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह ठाणे के कोपरी का रहने वाला है. उसे सोमवार को अदातल में पेश किया जाएगा.
(इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं