महाराष्ट्र : बेटी को शादी के तोहफे में दिया टॉयलेट

प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई:

अकोला जिले के बालपुर तहसील के अंदुरा गांव की रहने वाली चैताली गालाखे ने अपनी शादी में घर वालों से एक अजीबोगरीब मांग कर दी। इस शादी में शरीक लोगों ने देखा कि कन्या पक्ष ने विवाह के वक्त अपनी बेटी को गहने, कपड़ों और दूसरे जरूरी घरेलू सामान के साथ-साथ एक रेडीमेड शौचालय भी तोहफे में दिया है। शौचालय में वास बेसिन और आइना भी लगा हुआ था।

चैताली गालाखे की शादी यवतमाल जिले में एक गांव के देवेंद्र मकोडे से हुआ। चैताली ने कहा, 'शादी तय होने के पांच-छह दिन बाद मुझे पता चला कि मेरे सुसराल में शौचालय नहीं है।' उसने कहा, 'मैंने अपने पिता और चाचा से शौचालय बनवाने को कहा। उन्होंने मेरी इच्छा पूरी की। मुझे लगता है कि सामान्य तौर पर विवाह में दिए जाने वाले बाकि चीज़ों के मुकाबले यह ज्यादा उपयोगी है।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com