विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2019

Maharashtra Assembly Election 2019: सचिन तेंदुलकर ने अनोखे अंदाज में की Vote करने की अपील, बोले- 'आज मैंने...'

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र में हो रहे विधान सभा चुनावों में मतदान करने के बाद सोमवार को लोगों से बड़ी संख्या में लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

Maharashtra Assembly Election 2019: सचिन तेंदुलकर ने अनोखे अंदाज में की Vote करने की अपील, बोले- 'आज मैंने...'
तेंदुलकर ने ‘बेहतर भविष्य’ के लिए लोगों से मतदान की अपील की.

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र में हो रहे विधान सभा चुनावों में मतदान करने के बाद सोमवार को लोगों से बड़ी संख्या में लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील की. तेंदुलकर के अलावा संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी चुनाव में मतदान किया. मास्टर ब्लास्टर ने पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन के साथ बांद्रा उपनगर स्थित मतदान केन्द्र में मतदान किया.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Assembly Election 2019: बॉलीवुड कलाकारों ने मतदान कर निभाई जिम्मेदारी, कहा- यह केवल अधिकार नहीं...

इस मौके पर इस महान बल्लेबाज ने वरिष्ठ नागरिकों का उदाहरण देते हुए लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की गुजारिश की. उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने सामाचार पत्र में कुछ ऐसा पढ़ा जो आसान नहीं है लेकिन यह प्रतिबद्धता दर्शाता है. लेख में तीन वरिष्ठ नागरिकों का जिक्र था जिसमें व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वाले एक 94 साल के बुजुर्ग मतदान के लिए जाने वाले हैं. दो अन्य वरिष्ठों की उम्र 100 और 106 साल है, जो मतदान के लिए जाने की कोशश करेंगे.''

ये भी पढ़ें: Assembly Elections 2019: हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा में मतदान के लिए पीएम मोदी ने की अपील, कहा - लोकतंत्र के इस पर्व में...

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है, हम अपना भविष्य बदल सकते हैं और बेहतर कर सकते हैं. आप जिसका समर्थन करते हैं, जिस पर भरोसा है, आपको उसके लिए मतदान करना चाहिए.'' पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे पाटिल ने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित मदतान केन्द्र में मतदान किया.

ये भी पढ़ें: कैसा है महाराष्ट्र और हरियाणा का सियासी गणित, जहां आज हो रहे हैं मतदान, पढ़ें- 10 खास बातें

दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने वर्ली स्थित केन्द्र में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया. प्रदेश की 288 सीटों के लिए 3,237 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमें से 235 महिलाएं हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com