
महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा अब सक्सेस की राह पर है. पूरा देश अब इस नीली आंखों वाली खूबसूरत लड़की को जानता है और इनके फिल्मों में आने का इंतजार कर रहे हैं. मोनालिसा की झोली में कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिस पर वह काम कर रही हैं. कभी मोनालिसा के शूटिंग सेट से डांस के तो कभी एक्टिंग के वीडियो वायरल हो रहे हैं. ऐसे में बात करेंगे मोनालिसा के उन 5 वायरल वीडियो की, जो यह बताते हैं कि वायरल गर्ल जल्द ही बॉलीवुड में तबाही मचाएंगी.
मोनालिसा बनीं स्टार
इस वीडियो में मोनालिसा का सेलेब्स फील वाला मोमेंट हैं, जिसमें वह पैप्स के सामने बात करती दिख रही हैं. मोनालिसा ने बताया है कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हैं. इतना ही नहीं मोनालिसा बहुत जल्द फिल्मों में आने वाली हैं.
डायलॉग डिलीवरी भी धांसू
इस वीडियो में आप मोनालिसा को एक्टिंग करते देख सकते हैं. इसमें वायरल गर्ल बड़ी शिद्दत से डायलॉग बोलती दिख रही हैं. मोनालिसा को बस एक्टिंग की वर्कशॉप की जरुरत है.
डांस में भी परफेक्ट
मोनालिसा के इस डांसिंग वीडियो को देखने के बाद कह सकते हैं कि वह डांस करने में भी पक्की हैं. इसका मतलब है कि वायरल गर्ल को डांस पर ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मोनालिसा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन अपने डांस के वीडियो भी शेयर कर रही हैं.
खूबसूरती पर हार बैठेंगे दिल
अपनी खूबसूरती की बदौलत ही मोनालिसा देशभर में पॉपुलर हुई हैं. मोनालिसा के मेकओवर का यह वीडियो बताता है कि अगर वह एक बार सिनेमाई पर्दे पर आ गईं तो बड़ी-बड़ी हीरोइन और स्टार किड्स को मात दे देंगी. मोनालिसा के ब्यूटी ट्रांसफॉर्मेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें ब्लू आईज गर्ल के देसी से कूल और कैजुअल लुक तक देखने को मिल रहे हैं.
मोनालिसा के एक्सप्रेशन लाजवाब
मोनालिसा रील बनाने में भी एक्सपर्ट हैं. मोनालिसा अपनी एक्टिंग और एक्सप्रेशन को अपनी रील के जरिए सुधार रही हैं और उनकी नई-नई वायरल रील से पता चलता है कि अब वह सिनेमा का कैमरा फेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
मोनालिसा की फिल्म
गौरतलब है कि मोनालिसा को सबसे पहले फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने फिल्म ऑफर की थी. सनोज फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा को कास्ट किया है, लेकिन फिल्म शूट होने से पहले ही डायरेक्टर यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार हो गए, लेकिन मोनालिसा के पास काम की कमी नहीं हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वह भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही हैं. अब मोनालिसा के फैंस को इंतजार है कि वह कब तक पर्दे पर नजर आएंगी, फिलहाल वायरल गर्ल को लेकर कोई बड़े प्रोजक्ट का एलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:- जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं