
Jaguar Attacks Caiman With Piranha In Mouth: जंगल में सिर्फ ताकतवर नहीं, तेज़ और चालाक भी जीवित रहता है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक रील ने लोगों को यही याद दिलाया. इस 36 सेकंड की क्लिप में एक नहीं, बल्कि तीन जानवरों की लाइफ सर्कल की कहानी एक ही फ्रेम में कैद हो गई. वीडियो में कैमन (जो मगरमच्छ प्रजाति का छोटा सदस्य होता है) पानी में पिरान्हा मछली का शिकार करता है. उसके नुकीले दांतों वाली पिरान्हा को दबोचते ही लगता है कि शिकार पूरा हुआ, लेकिन यही तो जंगल है...यहां कोई भी खेल पलट सकता है.

पिरान्हा खा रहा था कैमन, कैमन खा गया जैगुआर (Magarmach Aur Jaguar Ka Video)
बस अगले ही पल पीछे से जैगुआर आता है. एक ही छलांग में वह कैमन को गर्दन से दबोच लेता है और उसे पानी से बाहर खींच ले जाता है. यह पूरी घटना इतनी तेज़ी से होती है कि वीडियो देखने वाला भी एक पल के लिए स्तब्ध रह जाता है. इंस्टाग्राम अकाउंट @journey_with_jaguars द्वारा पोस्ट की गई इस रील को देखकर यूजर्स को जंगल के नियम और प्रकृति की क्रूर सुंदरता का एहसास हुआ. उन्होंने कैप्शन में लिखा, पिरान्हा को खा गया कैमन, कैमन को बर्बाद कर गया जैगुआर. पैंटानल में आपका स्वागत है. यह पल अचानक था, आदिम था, अविस्मरणीय था. जब लोग जंगल से जुड़ाव महसूस करते हैं, तभी वे उसकी रक्षा करते हैं.
यहां देखें वीडियो
वीडियो ने दिखाया जंगल की कड़ी सच्चाई (jaguar hunts crocodile viral video)
वीडियो की लोकेशन अमेरिका के पैंटानल (Pantanal) वेटलैंड्स की बताई गई है, जो जैगुआर की सबसे बड़ी प्राकृतिक आबादी का घर है. इस क्लिप को अब तक 5.3 लाख से ज्यादा व्यूज़ और 11 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों की दिलचस्प प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, और इसे ही लाइफ सर्कल कहते हैं. दूसरे ने कहा, भाई ने कैमन को उसका आखिरी खाना भी पूरा नहीं करने दिया. तीसरे यूजर ने तो फनी अंदाज़ में लिखा, Buy 1 Get 1 Free offer चल रहा था लगता है. ये वीडियो ना सिर्फ फूड चेन को दिखाता है, बल्कि ये भी बताता है कि कुदरत का हर दृश्य एक कहानी कहता है...कभी सुंदर, कभी डरावनी, लेकिन हमेशा सच्ची.
ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं