मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक अनोखा मामला देखने को मिला है. जहां एक मुर्गे के खिलाफ एक महिला शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने पहुंच गई. पुलिस ने भी मुर्गे और उसके मालिकों को तलब कर लिया. मुर्गे को थाने में लेकर पहुंची मालकिन ने हाथ जोड़कर पुलिस से अपील की कि उसके मुर्गे के साथ कुछ ना किया जाए, बेशक उन्हें जेल में डाल दिया जाए. दरअसल मामला कुछ ऐसा था कि पूनम नाम की महिला पुलिस थाने में शिकायत लेकर पहुंची कि उसकी बेटी को एक मुर्गे ने चोंच मार दी. मुर्गे को पूनम के पड़ोस में रहने वाला एक परिवार पाल रहा था.
शिवपुरी शहर में मोतीबाबा मंदिर के पास रहने वालीं पूनम कुशवाह की शिकायत थी की मुर्गे ने उसकी बेटी पर हमला कर दिया और उसे चोंच मार दी. इसके बाद पुलिस ने मुर्गे के साथ उसके मालिक को थाने बुलवाया. थाने में सजा की बात सुनकर मुर्गे की मालकिन लक्ष्मी जोर-जोर से रोने लगी. पुलिस से गुहार लगाने लगीं कि उसके मुर्गे के साथ कुछ न किया जाए, बेशक उसे जेल में डाल दिया जाए. लक्ष्मी ने बताया कि जब यह छोटा-सा था, तब वह पांच रुपए में खरीद कर लाई थी और तभी से उसे पाल रही है. लक्ष्मी के पति पप्पू जाटव ने कहा उनकी कोई औलाद नहीं है. उनकी पत्नी ने मुर्गे को बच्चे की तरह पाला है.
@ndtvindia जब मुर्गा पहुंचा पुलिस स्टेशन, मालकिन ने कहा मुझे डाल दो जेल में! @ajaiksaran @sunilcredible @shailendranrb @nishatshamsi pic.twitter.com/cAm1QQ4yBv
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 3, 2019
See the "troublemaker" who was "detained" on charges of pecking cheek of a young girl, accused @ " rooster " :)@ndtvindia @ndtv @shailendranrb @ajaiksaran @sunilcredible @shailgwalior @PrasadVKathe @dharamtiwari @avinashonly pic.twitter.com/omW4y5lZdk
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) February 3, 2019
धर्मेंद्र ने दिखाई मुर्गी की खातिर मुर्गे की दीवानगी, लिखा- इश्क पे जोर नहीं; देखें Video
पूनम कुशवाह की शिकायत थी कि बच्ची को मुर्गा तीन बार काट चुका है. बात बर्दाश्त से बाहर हो गई तो थाने आना पड़ा. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया. इसके बाद पूनम ने कहा कि मेरी बेटी को अब खरोंच तक नहीं आनी चाहिए. अब मैं बर्दाश्त नहीं करूंगी. इसके बाद मुर्गे की मालकिन और उसके पति ने पीड़ित बच्ची की मां से माफी मांगी. भरोसा दिलाया कि अब वो अपने मुर्गे को बांधकर या पिंजरे में रखेंगे, ताकि वो फिर किसी को चोंच न मार पाए.
वहीं, पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद पीड़ित बच्ची की मां भी मान गई और पुलिस ने मुर्गे के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया. इसके बाद मुर्गा अपने मालिक और मालकिन के साथ थाने से चला गया.
मध्य प्रदेश : हार-जीत की लड़ाई में मुर्गों की बल्ले-बल्ले, सरकारी मेहमान बन चुग रहे हैं दाना
VIDEO- महंगी दाल और प्याज महंगा, सोशल मीडिया पर हीरो बन गया मुर्गा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं