मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) में नदी का जलस्तर बढ़ने से कुछ लोग निर्माणाधीन पुल पर फंस (People Stuck On An Under Constructed Bridge) गए थे. जिनको रस्सी की मदद से रेस्क्यू किया गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रस्सी पर चलकर लोग दूसरी तरफ जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस वीडियो को शेयर किया है.
सागर में एक निर्माणाधीन पुल पर फंसे लोग नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद खुद को बचाने के लिए रस्सी पर चढ़े. रस्सी पर पैदल चलते हुए वो दूसरी तरफ पहुंचे.
देखें Video:
#WATCH | Madhya Pradesh: People who were stuck on an under constructed bridge in Sagar walked on rope to rescue themselves after water level rose in the river (10.06) pic.twitter.com/d5IWoNQNVO
— ANI (@ANI) June 11, 2021
सागर के एएसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने कहा, 'नदी में जलस्तर बढ़ने से चार बच्चे नदी के दूसरी ओर फंसे हुए थे. कुछ मजदूर भी एक निर्माणाधीन पुल पर फंस गए. एसडीआरएफ की टीम ने सभी को सुरक्षित बचा लिया.'
Four children were stranded on the other side of the river after the water level rose in the river. Few labourers were also stuck on an under-constructed bridge. SDRF team rescued all of them safely: Vikram Singh Kushwaha, ASP Sagar (10.06) pic.twitter.com/2ErS71geuM
— ANI (@ANI) June 11, 2021
मौसम विभाग के अनुसार मानसून दक्षिण गुजरात के कुछ और इलाकों, महाराष्ट्र के बचे हुए इलाकों, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, दक्षिण मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़ और दक्षिण गुजरात भी पहुंच गया है.
विभाग ने बताया, ‘‘गुजरात के कुछ और हिस्सों, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के बाकी बचे इलाकों, पूरे पश्चिम बंगाल और झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तरी बंगाल की खाड़ी में मानसून के अगले 48 घंटे में पहुंचने की अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं