
Milkman Spits In Milk CCTV: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दूधवाले को दूध में थूकते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखा गया. यह मामला तब सामने आया जब गोमती नगर निवासी लव शुक्ला ने अपने घर पर लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा कि, दूधवाला दूध देने से पहले उसमें थूक रहा है. यह वीडियो शनिवार सुबह लव शुक्ला को मिला, जिसके बाद उन्होंने तुरंत गोमती नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफ उर्फ पप्पू के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है.
दूध में थूक मिलाते हुए मिल्कमैन सीसीटीवी में कैद (hygiene in food delivery)
इस मामले में थाना प्रभारी ब्रजेश तिवारी ने बताया कि, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के अनुसार, आरोपी दूधवाले की हरकत को लेकर सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. यह मामला कोई पहला नहीं है, जब खाने-पीने की चीजों में इस तरह से कुछ मिलाने की घटनाएं सामने आई हों, पिछले साल भी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह रोटियों पर थूकते हुए नजर आ रहा था.
सीसीटीवी में काली करतूत कैद (milk spitting incident Lucknow)
इसके अलावा गाजियाबाद में एक जूस वाले पर पेशाब मिलाकर जूस बेचने का आरोप लगा था. नोएडा में भी दो व्यक्तियों को थूक मिलाकर जूस बेचते हुए पकड़ा गया था. इन घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया था और निर्देश दिए थे कि रेस्टोरेंट, ढाबों और होटल्स में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य किया जाए, साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि सभी खाना पकाने और परोसने वाले कर्मचारी मास्क और दस्ताने पहनें. इस ताजा घटना के बाद एक बार फिर खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की घिनौनी हरकत न करे.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बडा संतरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं