विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

जूनियर सुषमा स्वराज? जब इस बच्ची को विदेश मंत्री ने ट्विटर पर कहा- लव योर जैकेट!

जूनियर सुषमा स्वराज? जब इस बच्ची को विदेश मंत्री ने ट्विटर पर कहा- लव योर जैकेट!
फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन के लिए सुषमा स्वराज बनी यह बच्ची...
जूनियर सुषमा स्वराज? तस्वीर में दिख रही यह बेहद मासूम बच्ची वाकई जूनियर सुषमा स्वराज ही तो लग रही है! जैकेट पहने और स्कार्फ लपेटे यह बच्ची असल में फैंसी ड्रेस कॉम्पटिशन के लिए देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सरीखी बनी है. बच्ची को देखकर खुद केंद्रीय मंत्री भी खिल उठीं और उन्होंने इस बाबत ट्वीट भी किया.

सुषमा ने ट्वीट किया- ओह, आई लव योर जैकेट.
 
दरअसल ‏@Raj19Sharma नामक हैंडल से सुषमा स्वराज को टैग करते हुए यह तस्वीर पोस्ट की गई थी. पोस्ट करने वाले शख्स ने लिखा- @SushmaSwaraj  यह मेरी बेटी है. #Fancy dress competition #national leader # SUSHMA SWARAJ. सुषमा ने इसी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आई लव योर जैकेट.
 
ट्विटर पर मदद के लिए उन्हें ट्वीट करने वालों लोगों (जिनमें कई बार दूसरे देशों में किसी कारण फंसे भारतीय होते हैं) को तुरत-फुरत रिप्लाई करने वालीं सुषमा स्वराज का इस तस्वीर पर भी तुरंत ही जवाब आ गया! वैसे बता दें कि जब एक शख्स ने पिछले दिनों उन्हें अपने घर के रेफ्रिजरेटर के खराब होने के बाबत ट्वीट करके मदद मांगी थी तब भी सुषमा ने तुरंत ही रिप्लाई किया था.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, ट्विटर, Sushma Swaraj, Twitter, Sushma Swaraj On Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com