विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2011

प्यार के इजहार को आज भी प्रेमपत्र है पहली पसंद

नई दिल्ली: वक्त भले ही बदल गया हो मगर आज भी सामने आकर प्यार का इजहार करने में प्रेमियों को झिझक होती है और वे पुराने जमाने की तरह लिखकर ही अपनी भावनाओं को प्रकट करना पसंद करते हैं। ऐसा सिर्फ यहीं नहीं है बल्कि पूरी दुनिया में प्रेम की अभिव्यक्ति के लिए किसी न किसी रूप में प्रेम पत्र का सहारा लिया जाता है। दुनिया के आधुनिकतम देशों में एक ब्रिटेन में भी प्रेमी बोलने की जगह लिख कर ही अपने प्रेम का इजहार करना पसंद करते हैं। ब्रिटेन में हुए एक सर्वेक्षण के अनुसार प्रेमी युगल आमने-सामने अपने प्रेम का इजहार करने के बदले मोबाइल फोन से संदेश लिखकर या फिर प्रेमपत्र लिखकर अपनी भावना प्रकट करते हैं। ब्रिटेन के 2,137 लोगों पर किए गए सर्वे में यह बात सामने आई कि 61 प्रतिशत लोग सामने मैं तुमसे प्यार करता हूं कहने की जगह प्रेमपत्र की शक्ल में संदेश भेजते हैं जबकि महज 22 प्रतिशत लोग ही सामने बोल कर अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं। इस शोध में यह भी पाया गया कि महिलाओं की तुलना में पुरुष अपनी भावना का इजहार करने के लिए लिखित संदेश और प्रेमपत्र का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। डेली टेलीग्राफ में प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक महिला की तुलना में पुरूष अपनी प्रेमिका को तीन गुना ज्यादा प्रेमपत्र या संदेश भेजते हैं। शिक्षिका सिमी शर्मा का कहना है, मेरी शादी को 10 साल हो गए हैं। उसके पहले मैं और मेरे पति एक दूसरे को करीब दो साल से जानते थे। मुझे याद है दो साल की अच्छी दोस्ती के बाद भी जब मनीष ने मुझे प्रोपोज किया था तो वह सामने खड़े होकर बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। उन्होंने मुझे प्रेमपत्र लिख कर प्रपोज किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्यार, इजहार, प्रेमपत्र
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com