
मुंबई:
शिवसेना भले ही वेलेंटाइन डे की आलोचना करती रही हो लेकिन उनकी ही पार्टी के एक पार्षद प्यार के इजहार के इस दिन शादी के बंधन में बंध गए।
पार्टी के विधायक विनोद घोसलकार के बेटे और बोरीवली से पार्षद अभिषेक घोसलकार अपराह्न उपनगर बोरीवली में आईटी पेशेवर तेजस्वी दारेकर के साथ परिणय सूत्र में बंध गए।
अभिषेक ने कहा, ‘यह अभिवावकों द्वारा तय शादी है...शुभ मुहूर्त था इसलिए वेलेंटाइन डे के दिन हम शादी कर रहे हैं।’
विधायक के मुताबिक 14 फरवरी को बसंत पंचमी के कारण यह एक शुभ दिन है। बोरीवली से शिवसेना के एक पदाधिकारी ने कहा ‘इसका वेंलेंटाइन डे से कुछ लेना-देना नहीं है। पवित्र मुहूर्त के कारण यह शादी हुई।’
कुछ साल पहले तक वेलेंटाइन डे के खिलाफ शिवसेना कड़ा रुख अपनाती थी। प्रेमी युगलों को तो निशाना बनाया ही जाता था, कार्ड और उपहार आदि बेचने वाली दुकानों पर भी हमला करने से कार्यकर्ता बाज नहीं आते थे।
पार्टी के विधायक विनोद घोसलकार के बेटे और बोरीवली से पार्षद अभिषेक घोसलकार अपराह्न उपनगर बोरीवली में आईटी पेशेवर तेजस्वी दारेकर के साथ परिणय सूत्र में बंध गए।
अभिषेक ने कहा, ‘यह अभिवावकों द्वारा तय शादी है...शुभ मुहूर्त था इसलिए वेलेंटाइन डे के दिन हम शादी कर रहे हैं।’
विधायक के मुताबिक 14 फरवरी को बसंत पंचमी के कारण यह एक शुभ दिन है। बोरीवली से शिवसेना के एक पदाधिकारी ने कहा ‘इसका वेंलेंटाइन डे से कुछ लेना-देना नहीं है। पवित्र मुहूर्त के कारण यह शादी हुई।’
कुछ साल पहले तक वेलेंटाइन डे के खिलाफ शिवसेना कड़ा रुख अपनाती थी। प्रेमी युगलों को तो निशाना बनाया ही जाता था, कार्ड और उपहार आदि बेचने वाली दुकानों पर भी हमला करने से कार्यकर्ता बाज नहीं आते थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं