विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2023

फिल्म Animal के Trailer में बॉबी देओल के खतरनाक लुक की सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा, 'लॉर्ड बॉबी' मीम्स की आई बाढ़

फिल्म Animal में विलेन बने बॉबी देओल की खूब चर्चा हो रही है. उनकी दमदार पर्सनैलिटी और शानदार लुक्स की वजह से ‘लॉर्ड बॉबी’ मीम्स एक बार फिर इंटरनेट पर छा गए हैं.

फिल्म Animal के Trailer में बॉबी देओल के खतरनाक लुक की सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा, 'लॉर्ड बॉबी' मीम्स की आई बाढ़
बॉबी देओल के कमबैक से एक्साइटेड हैं उनके फैंस.

मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एनिमल' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. एक्शन से भरपूर इस फिल्म के ट्रेलर में हीरो के रोल में नजर आ रहे रणबीर कपूर के लुक्स और रोल की तो चर्चा हो रही है, लेकिन उससे ज्यादा चर्चा फिल्म में विलेन बने बॉबी देओल की हो रही है. उनकी दमदार पर्सनैलिटी और शानदार लुक्स की वजह से ‘लॉर्ड बॉबी' मीम्स एक बार फिर इंटरनेट पर छा गए हैं.

यहां देखें पोस्ट

हर तरह हो रही बॉबी के लुक की चर्चा

ज़बरदस्त तराशे हुए लुक के साथ दाढ़ी और एक ऐसा चेहरा, जो आपके मन में सिहरन पैदा कर दे, बॉबी ने अपने लुक के साथ हर फैन को इंप्रेस कर दिया है. बॉबी ने अपनी आभा, एक खतरनाक हंसी और एक ऐसी काया के साथ सुर्खियां बटोरीं जो दर्शकों को वाह-वाह करने पर मजबूर कर रही है. बॉबी देओल के फैंस उनकी स्क्रीन पर वापसी से बेहद खुश और एक्साइटेड हैं, जो सोशल मीडिया पर भी नजर आ रहा है. वेब सीरीज आश्रम के बाद बॉबी देओल एक बार फिर निगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं.

बॉबी देओल के फैंस ने लुटाया प्यार

'एनिमल' में बॉबी की अति-हिंसक भूमिका और उनके दमदार लुक्स की वजह से बॉबी के फैंस के रिएक्शन सोशल मीडिया पर पूरी तरह से छा गए हैं. एनिमल का ट्रेलर के देखने के बाद TheCineprism नाम के यूजर ने एक्स पर लिखा, 'लॉर्ड बॉबी देओल.' सोहम नाम के एक यूजर ने लिखा, 'ट्रेलर और टीज़र दोनों के आखिरी दृश्य में बॉबी देओल पूरी तरह से छा गए.' वहीं एक यूजर ने ट्रेलर का आखिरी सीन शेयर करते हुए लिखा, 'इस सीन में लॉर्ड बॉबी फायर.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com