विज्ञापन
This Article is From May 15, 2019

आपने किसे वोट दिया, जानें सिर्फ कुछ सेकेंडो में

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) के अंतिम चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है. 23 मई को नतीजे सामने आ जाएंगे. देश के हर नागरिक का वोट बेहद महत्वपूर्ण है. वोट देने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए,

आपने किसे वोट दिया, जानें सिर्फ कुछ सेकेंडो में
VVPAT: आपने किसे वोट दिया, जानें सिर्फ कुछ सेकेंडो में

लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) के अंतिम चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है. 23 मई को नतीजे सामने आ जाएंगे. देश के हर नागरिक का वोट बेहद महत्वपूर्ण है. वोट देने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए, साथ ही आपका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज होना चाहिए.  EVM पर उठ रहे सवालों के बाद VVPAT का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस मशीन से पता चल सकता है कि आपने किस पार्टी को वोट दिया है. VVPAT यानी वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (Voter Verifiable Paper Audit Trail) मशीन से इस बात की जानकारी कुछ ही सेकेंड में मिल जाएगी. 

Voter ID Card: कैसे बनवाएं वोटर आईडी कार्ड? जानिए इन 4 आसान स्टेप्स में

कैसे काम करती है VVPAT मशीन?
VVPAT यानी वोटर वेरीफायएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (Voter Verifiable Paper Audit Trail) मशीन को EVM के साथ जोड़ दिया जाता है. मतदाता EVM पर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के नाम के सामने वाले नीले बटन को दबाने के बाद  VVPAT पर विजुअली सात सेकेंड तक देख सकता है कि उसने किसे वोट किया है, यानी कि उसका वोट उसके अनुसार ही पड़ा है या नहीं.

Voter ID Card: क्या वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है?

मतदाता जिस विजुअल को देखता है, उसकी पर्ची बनकर एक सीलबंद बॉक्स में गिर जाती है जो कि मतदाता को नहीं दी जाती है. इस पर्ची पर उस प्रत्याशी का नाम, चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम अंकित होता है, जिसे मतदाता EVM पर वोट देता है. ऐसे में अगर आपके मतदान केंद्र पर EVM के साथ VVPAT है तो आप वोट दर्ज करने के बाद VVPAT पर ये देख सकते हैं कि आपका वोट आपके अनुसार पड़ा या नहीं.

Voter ID Card: क्या वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है?

सबसे पहले VVPAT का इस्तेमाल नगालैंड के चुनाव में 2013 में हुआ था. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट मशीन (VVPAT Machine) बनाने और इसके लिए पैसे मुहैया कराने के केंद्र सरकार को आदेश दिए थे. साल 2014 में कुछ जगहों पर वीवीपैट का इस्तेमाल किया गया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में  वीवीएपीएटी का इस्तेमाल लखनऊ, गांधीनगर, बैंगलोर दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, जादवपुर, रायपुर, पटना साहिब और मिजोरम निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने साल 2016 में 33,500 वीवीरपैट मशीन बनाईं. साल 2017 में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में आयोग ने 52,000 वीवीपैट का इस्तेमाल किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com