विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2023

64 साल की महिला के दिमाग में मिली ऐसी चीज, देखकर डॉक्टर्स के भी उड़ गए होश

डॉक्टर्स की टीम के उस वक्त होश उड़ गए, जब उन्होंने एक 64 साल की महिला का एमआरआई स्कैन किया. इस दौरान जो चीज सामने आई उसे देखकर डॉक्टर्स भी दंग रह गए.

64 साल की महिला के दिमाग में मिली ऐसी चीज, देखकर डॉक्टर्स के भी उड़ गए होश
प्रतिकात्मक फोटो.

Live Worm Found In Woman Brain: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया, जिसके बारे में जानकर दुनियाभर के लोगों के होश उड़ गए. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में डॉक्टर्स की एक टीम के उस वक्त होश उड़ गए, जब उन्होंने एक 64 साल की महिला का एमआरआई स्कैन (Worm plucked from brain of woman) किया. स्कैन में जो चीज सामने आई उसे देखकर डॉक्टर्स भी दंग रह गए. बताया जा रहा है कि, महिला के दिमाग में डॉक्टर्स को (Australia doctors make shocking discovery) एक जिंदा रेंगता हुआ कीड़ा मिला है. हैरानी की बात तो यह है कि, यह कीड़ा सिर्फ सांपों अजगरों में पाया जाता है.

बताया जा रहा है कि, 64 वर्षीय महिला एक अजीबोगरीब बीमारी से जूझ रही थी, जिसके चलते वह रात में पसीने से तर-बतर रहती थी. इस बीच महिला में निमोनिया जैसे लक्षण भी देखे गए थे. इसके अलावा महिला पेट दर्द, दस्त और सूखी खांसी से भी परेशान थी. इस दौरान महिला ने डॉक्टर से संपर्क किया. जांच के दौरान जब महिला के मस्तिष्क का MRI किया गया, तब रिपोर्ट में जो चीज सामने आई, वो हैरान कर देने वाली थी. बताया जा रहा है कि, महिला के दिमाग में एक जिंदा कीड़ा (Live worm found in woman) रेंगता देखा गया, जिस पर डॉक्टरों का कहना था कि, उन्होंने अपने पूरे करियर में ऐसा कोई केस अब तक नहीं देखा है. डॉक्टर्स ने इसे दुनिया का पहला केस बताया है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला राउंडवॉर्म की एक प्रजाति ओफिडास्करिस रोबर्टसी से संक्रमित थी. बताया जा रहा है कि, आमतौर पर यह परजीवी कीड़ा सांपों अजगरों की आंतों में पाया जाता है, जो ऑस्ट्रेलियाई (Australia) राज्य न्यू साउथ वेल्स में पाए जाते हैं. डॉक्टर्स की मानें तो महिला ने ऐसा दूषित खाना खाया है, जिसके कारण कीड़े के अंडे गलती से महिला के पेट में चले गए होंगे, बॉडी में पनपे कीड़े महिला के ब्रेन तक पहुंच गए होंगे, फिलहाल इलाज के बाद इन्हें निकाल दिया गया है.

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, महिला के दिमाग में 8 सेमी लंबा जिंदा रेंगता कीड़ा मिला था. बताया जा रहा है कि, महिला पिछले दो साल से इलाज करवा रही थी, लेकिन इस बीच साल 2022 के बाद महिला को डिप्रेशन और भूलने की बीमारी हो गई थी. एक्सपर्ट्स की मानें तो यह कीड़ा किसी पत्तीदार सब्जी पर पड़े कीड़े के अंडों के जरिए पहुंचा होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com