
Adorable video of little girl dancing to Uyi Amma: अगर आप वीक के बीच में थकावट या बोरियत महसूस कर रहे हैं, तो ये वीडियो आपका मूड एकदम ठीक कर देगा. सोशल मीडिया पर एक नन्ही बच्ची का डांस वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ मशहूर गाने 'उई अम्मा' (Uyi Amma) पर झूमती नजर आ रही है. इस कमाल के वीडियो को देखने के बाद आपके चेहरे पर भी एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठेगी.
यह दिल छू लेने वाला वीडियो इंस्टाग्राम यूज़र समीक्षा आहूजा @sameeksha03.16 ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में छोटी बच्ची ने क्यूट टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखे हैं और वह गाने के हुक स्टेप्स इतनी परफेक्ट तरीके से कर रही है कि लोगों का दिल जीत लिया. उसकी एनर्जी, एक्सप्रेशन और मासूमियत ने सबका ध्यान खींचा.
यहां देखें वीडियो
डांस के दौरान बच्ची के पापा भी उसमें शामिल हो जाते हैं और फिर एक-एक करके कज़िन्स और बाकी फैमिली मेंबर्स भी थिरकने को मजबूर हो जाते हैं. पूरा माहौल एक छोटे से डांस पार्टी में बदल जाता है. बैकग्राउंड में बैठे रिश्तेदारों की मुस्कुराहट और तालियों से पता चलता है कि ये लम्हा कितना खास था.
यह वीडियो इंटरनेट पर इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि इसमें दिखता है कि कैसे संगीत और परिवार मिलकर किसी भी साधारण पल को खास बना सकते हैं. लोगों ने कमेंट्स में लिखा, 'इसमें वही सच्चा सुख है जो हम आज की दौड़-भाग वाली ज़िंदगी में भूलते जा रहे हैं.'
आपको बता दें कि Uyi Amma गाना हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'Azaad' से है. यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है और इस पर हजारों डांस रील्स और फैमिली डांस वीडियो बनाए जा चुके हैं. इस खास वीडियो ने न सिर्फ लोगों को हंसाया, बल्कि परिवार की अहमियत भी याद दिलाई.
ये भी पढ़ें:- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं