दयालुता का कोई विकल्प नहीं है और यह एक सच्चाई है और, जब हम इस विषय पर बात कर रहे हैं, तो यह कहना बहुत सही है कि अगर करुणा और सहानुभूति कम उम्र से पैदा की जाती है, तो यह दिखता है. आप सोच रहे होंगे कि हम अचानक इस बारे में क्यों बात कर रहे हैं. दरअसल, आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर एक दिल जीत लेने वाली तस्वीर शेयर की है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें दयालुता का एक खूबसूरत उदाहरण दिया गया है.
वायरल हो रही इस तस्वीर में एक छोटे लड़के को सड़क पर एक बुजुर्ग जोड़े को अपनी बोतल से पानिलाते हुए देखा जा सकता है. साधारण तस्वीर एक हजार शब्दों के लायक है और यह निश्चित रूप से आपका दिल जीत लेगी. तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, "नफरत सिखाई जाती है, दया स्वाभाविक है."
Hatred is Taught. Kindness is Natural.❤️ pic.twitter.com/plKNo1asLv
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) April 14, 2022
सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद इस पोस्ट को अबतक करीब 20 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने छोटे लड़के की दया की तारीफ की और उसके हावभाव से प्रभावित हुए. एक यूजर ने लिखा, "हम दयालुता के साथ पैदा हुए हैं. हम प्यार करने के लिए पैदा हुए हैं.” दूसरे ने लिखा, "मासूम बच्चे की कमाल की सोच और सराहनीय हावभाव."
आलिया-रणबीर की शादी | मिस्टर एंड मिसेज कपूर: फोटो के लिए पोज देने के बाद आलिया को गोद में उठाकर ले गए रणबीर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं