विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2018

शेर और बाघ ने मिलकर किया घोड़े पर हमला, वीडियो में देखें किसकी हुई जीत

सर्कस में प्रैक्टिस के दौरान एक शेर और बाघ ने रिंग के अंदर घोड़े पर हमला किया. ये वीडियो सर्कस का है जहां घोड़ा रिहर्सल कर रहा था.

शेर और बाघ ने मिलकर किया घोड़े पर हमला, वीडियो में देखें किसकी हुई जीत
सर्कस में प्रैक्टिस के दौरान एक शेर और बाघ ने रिंग के अंदर घोड़े पर हमला किया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सर्कस में प्रैक्टिस के दौरान एक शेर और बाघ ने किया घोड़े पर हमला
ये वीडियो सर्कस का है जहां घोड़ा रिहर्सल कर रहा था.
घोड़े ने भी हार नहीं मानी और काफी संघर्ष किया और अपनी जान बचाई.
नई दिल्ली: शेर को सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है और गोड़े को भी सबसे फुर्तीला माना जाता है. एक रिंग में शेर ने गोड़े पर हमला कर दिया. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सर्कस में प्रैक्टिस के दौरान एक शेर और बाघ ने रिंग के अंदर घोड़े पर हमला किया. ये वीडियो सर्कस का है जहां घोड़ा रिहर्सल कर रहा था. जैसे ही हमला हुआ क्रू के लोगों ने घोड़े को बचाने की खूब कोशिश की. आइए जानते हैं आखिर हुआ क्या था...

OMG! इस महिला ने भूत से की शादी, 300 साल पहले दी गई थी फांसी की सजा

प्रैक्टिस कर रहे घोड़े पर किया हमला
btime.com को तायुंग सर्कस के स्टाफ मेंबर मिस्टर जू ने बताया- ''ये वीडियो पिछले महीने के आखिरी दिनों का है. हेबी के कांगजोऊ में सर्कस चल रहा था.'' ये वीडियो रिंग के पास खड़े एक शख्स ने बनाया है. उन्होंने बताया- ये नॉर्मल है. शेर और बाघ दोनों बेहद खूंखार होते हैं. वहीं घोड़ा शांत स्वभाव का होता है. क्रू मेंबर्स को इन सब चीजों से निपटना होता है. कई क्रू मेंबर्स तो जान जोखिम कर जानवरों के बीच में आते हैं. 

लगाई गई रेप पीड़ितों के कपड़ों की प्रदर्शनी, कहा- 'कोई कपड़ा रेप होने से नहीं रोक सकता'

देखें वीडियो-



वीडियो में दिखाया गया है शेर घोड़े को नीचे से हमला करता है और उसे पकड़ लेता है फिर बाघ भी आ जाता है. रिंग के अंदर दो क्रू मेंबर्स हैं जहां वो घोड़े को बचाने की कोशिश करते हैं. वो छड़ी से मारकर भगाने की कोशिश करते दिखे. घोड़े ने भी हार नहीं मानी और काफी संघर्ष किया और अपनी जान बचाने में सफल रहा. घोड़े को कुछ चोटें आई हैंय 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: